जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने 30 जनवरी 2016 को आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आयोजित, ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल फाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को 6-4, 3-6, 6-4 हरा कर वर्ष 2016 का महिला एकल आस्ट्रेलिया ओपन खिताब जीत लिया.
यह एंजेलिक कर्बर का पहला ग्रैंड स्लैम हिताब है.
इटली की फ्लाविया पेनेटा के बाद यह दूसरी खिलाड़ी हैं जिन्होंने पहली बार ग्रैंड स्लैम में प्रवेश किया और खिताब भी जीता. इससे पूर्व यह कीर्तिमान फ्लाविया पेनेटा ने यूएस ओपन 2015 में हासिल किया था.
यह एंजेलिक कर्बर का पहला ग्रैंड स्लैम हिताब है.
इटली की फ्लाविया पेनेटा के बाद यह दूसरी खिलाड़ी हैं जिन्होंने पहली बार ग्रैंड स्लैम में प्रवेश किया और खिताब भी जीता. इससे पूर्व यह कीर्तिमान फ्लाविया पेनेटा ने यूएस ओपन 2015 में हासिल किया था.
कर्बर किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल मुकाबले में सेरेन विलियम्स को हराने वाली चौथी खिलाड़ी हैं. इससे पूर्व वर्ष 2001 में वीनस विलियम्स ने यूएसओपन में और वर्ष 2008 में
विम्बलडन में, वर्ष 2004 में मारिया शारपोवा ने विम्बलडन में और वर्ष 2011 में सामन्था स्टोसुर ने यूएस ओपन में सेरेना को हराया था.
यदि सेरेना यह खिताब जीत जाती तो यह उनकी 7वीं ऑस्ट्रेलियन ओपन और 22वीं ग्रैंडस्लैम जीत होती. ज्ञात हो सेरेना ने अब तक 21ग्रैंड स्लैम जीते हैं.
विम्बलडन में, वर्ष 2004 में मारिया शारपोवा ने विम्बलडन में और वर्ष 2011 में सामन्था स्टोसुर ने यूएस ओपन में सेरेना को हराया था.
यदि सेरेना यह खिताब जीत जाती तो यह उनकी 7वीं ऑस्ट्रेलियन ओपन और 22वीं ग्रैंडस्लैम जीत होती. ज्ञात हो सेरेना ने अब तक 21ग्रैंड स्लैम जीते हैं.
इस हार के साथ सेरेना जर्मनी की स्टेफी ग्राफ के 22 ग्रैंडस्लैम विजेता होने के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई. ज्ञात हो स्टेफी ग्राफ वर्ष 1968 के बाद सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाली
दूसरी खिलाड़ी(महिला और पुरुष दोनों) हैं. जबकि ओपन एरा के बाद सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने का खिताब ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट के पास है.
दूसरी खिलाड़ी(महिला और पुरुष दोनों) हैं. जबकि ओपन एरा के बाद सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने का खिताब ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट के पास है.
0 comments:
Post a Comment