केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने देश में स्वच्छ शहरों की सूची जारी की-(18-FEB-2016) C.A

| Thursday, February 18, 2016
भारत सरकार के केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने 15 फरवरी 2016 को देश में स्वच्छ शहरों की सूची जारी की. सरकार की ओर से केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू ने इस सूची को जारी किया.

स्वच्छ शहरों की सूची से संबंधित मुख्य तथ्य:
•    देश के स्वच्छ शहरों की सूची में मैसूर शीर्ष पर है जबकि धनबाद को सबसे गंदा शहर घोषित किया गया.
•    इस सूची में चंडीगढ़ को दूसरा स्थान, तिरुचिरापल्ली तीसरे स्थान व नयी दिल्ली एनसीआर नगर निगम को चौथा स्थान मिला. 
•    पांचवे नंबर पर विशाखापट्टनम, छठे स्थान पर सूरत, सातवें नंबर पर राजकोट व आठवें स्थान पर सिक्किम की राजधानी गंगटोक व नवां स्थान पिंपरी-छिंदवाड़ा को मिला. 10वां स्थान ग्रेटर मुंबई को मिला.
•    इस सूची में दक्षिण भारत के शहर आगे रहे. 
•    केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के अनुसार, एक लाख की आबादी वाले 31 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के सभी 476 प्रथम श्रेणी के शहरों में स्वच्छता के सभी मापदंडों का सर्वेक्षण किया गया. 
•    स्वच्छ भारत रैंकिंग के तहत शीर्ष 100 में दक्षिणी राज्यों के 39 शहरों, पूर्वी राज्यों के 27, पश्चिमी राज्यों के 15, उत्तरी राज्यों के 12 तथा पूर्वोत्तर राज्यों के सात शहर शामिल हैं. 
•    सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले 100 शहरों में उत्तरी राज्यों के 74, पूर्वी राज्यों के 21, पश्चिमी राज्यों के तीन और दक्षिणी राज्यों के दो शहर शामिल हैं. 
•    मध्य प्रदेश का दमोह सबसे नीचे 476 पर है. 476 शहरों की रैंकिंग में आगरा, इलाहाबाद, कानपुर को क्रमश : 145, 241 और 383वां स्थान प्राप्त हुआ है.
विदित हो कि प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत  देश के सभी बड़े शहरों की स्वच्छता की रैंकिग होती है. इस सूची में पिछले साल (2015) में भी मैसूर पहले स्थान पर था. पिछले साल भारत के शहरी विकास मंत्रालय ने कुल 476 शहरों की सूची जारी की थी.

0 comments:

Post a Comment