रेल बजट का इतिहास और महत्वपूर्ण तथ्य-(28-FEB-2016) C.A

| Sunday, February 28, 2016
Railway Budget 2016-17तकनीकी अर्थ मे रेल बजट से अभिप्राय एक वार्षिक वित्तीय अवधि में भारतीय रेलवे से संबंधित अनुमानित प्राप्तियों और व्यय का आकलन है.
वस्तुतः यह एक प्रमुख नीतिगत दस्तावेज है जिसका उपयोग भारतीय रेलवे के विकास से संबंधित कार्यक्रमों और सरकार की पहल का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करने हेतु किया जाता  है.
भारतीय रेल बजट भारतीय संसदीय प्रणाली की एक अनूठी विशेषता है. भारत दुनिया का पहला देश है जहां परिवहन क्षेत्र के लिए एक विशेष बजट का प्रावधान है.भारतीय रेलवे भारत के आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण  केन्द्रीय भूमिका निभाती है.
भारतीय रेल बजट से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य
  • भारतीय रेल बजट एक विशेष बजट है जो आम बजट से बिलकुल अलग है. सर्वप्रथम 10 सदस्यीय एक्वोर्थ समिति की अनुशंसा पर 1924 में इसे पेश किया गया था.
  • ब्रिटिश सरकार द्वारा 1921 में रेलवे के वित्तीय प्रदर्शन में सुधार के लिए बनी जिस समिति के रिपोर्ट के आधार पर रेल बजट प्रस्तुत करने की अनुशंसा की गयी थी उसके अध्यक्ष अर्थशास्त्री विलियम मिशेल एक्वर्थ थे.
  • यह लोकसभा में धन विधेयक के रूप में केंद्रीय रेल मंत्री द्वारा प्रस्तुत किया जाता है. रेल बजट का सीधा प्रसारण 24 मार्च 1994 से प्रारंभ हुआ.
  • यद्यपि भारतीय संविधान में कहीं भी रेल बजट जैसे शब्द का वर्णन नहीं है. इसे संविधान के अनुच्छेद 112 और 204 के अंतर्गत ही लोक सभा में पेश और पास किया जाता है.
  • आमतौर पर रेल बजट आम बजट से कुछ दिन पहले पेश किया जाता है. इसमें पिछले वित्त वर्ष का आर्थिक सर्वेक्षण भी किया जाता है.
  • भारतीय रेल, भारत में एक सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (पीएसयू) है. यह लगभग 13.6 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करती है.
  • भारत में पहली यात्री ट्रेन 16 अप्रैल 1853 में महाराष्ट्र के मुंबई और ठाणे के मध्य चलाई गयी थी.
  • दिल्ली के  चाणक्यपुरी में स्थित  रेलवे सूचना प्रणाली (सीआरआईएस) द्वारा पहली बार 1986 में आरक्षण प्रणाली की शुरुआत की गयी.
  • बिहार के भूतपूर्व मुख्य मंत्री लालूप्रसाद यादव के नाम लगातार 6 बार रेल बजट प्रस्तुत करने का रिकॉर्ड है. वे संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में 2004 - 2009 के बीच रेल मंत्री थे.
  • ममता बनर्जी रेल बजट पेश करने वाली पहली महिला रेल मंत्री हैं . 2002 में उन्होंने रेल बजट प्रस्तुत किया था.

0 comments:

Post a Comment