भारतीय गीतकार समीर अंजान का नाम सबसे अधिक गीत लिखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज-(21-FEB-2016) C.A

| Sunday, February 21, 2016
मशहूर भारतीय गीतकार समीर अंजान का नाम 18 फरवरी 2016 को सबसे अधिक गीत लिखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. उन्होंने अब तक 3524 से भी ज्यादा गाने लिखे हैं.
समीर ऐसे पहले गीतकार हैं, जिनका नाम गिनीज बुक में शामिल हुआ है. समीर पिछले तीन दशक से फिल्मों में सक्रिय हैं. समीर ने 30 साल के सफर में करीब 650 फिल्मों में 3524 से भी ज्यादा गाने लिखे हैं.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार गिनीज बुक में ऐसी कोई कैटेगरी नहीं थी, लेकिन टीम जब मुंबई में रिसर्च कर रही थी, तब ये पाया की समीर ने सबसे ज्यादा गीत लिखे हैं और उसके बाद गिनीज बुक में यह नई कैटेगरी बनाकर समीर का नाम शामिल किया गया.
विदित हो कि समीर का जन्म वर्ष 1958 में वाराणसी में हुआ था. उनका मूल नाम ‘शीतला पांडे’ है. उन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की

0 comments:

Post a Comment