योचिरो यूनो भारत में होंडा कार के सीईओ और अध्यक्ष नियुक्त-(28-FEB-2016) C.A

| Sunday, February 28, 2016
जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर ने योचिरो यूनो को 23 फ़रवरी 2016 को भारत में कम्पनी के संचालन हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की है.
यूनो 1 अप्रैल 2016 को कत्सुशी इनौए का स्थान लेंगे. इनौए होंडा मोटर कम्पनी के संचालन अधिकारी और यूरोप क्षेत्र के लिए मुख्य संचालन अधिकारी नामित किए गए.
योचिरो यूनो कौन है?
• योचिरो यूनो जनवरी 2011 से होंडा मलेशिया एसडीएन. बीएचडी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक हैं.
• इससे पहले वह अमेरिकी होंडा मोटर कंपनी आईएनसी, सहायक उपाध्यक्ष ऑटोमोबाइल थे. जहां वह समग्र योजना और अमेरिकी बाजार में विपणन और बिक्री के समन्वय में अपनी सेवाएँ देते थे.
• वह 30 साल तक होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड के सहयोगी रहे. ऑटोमोबाइल उद्योग में उन्हें व्यापक अनुभव है, जापान के बाहर के बाजारों जैसे  न्यूजीलैंड और थाईलैंड में सेवाएं दी और समुद्र पार के देशों एशिया और ओशिनिया, चीन और उत्तरी अमेरिका जैसे देशों के साथ काम किया.

0 comments:

Post a Comment