पृथ्वी-2 मिसाइल का ओडिशा के चांदीपुर से सफल परीक्षण-(18-FEB-2016) C.A

| Thursday, February 18, 2016
भारत ने 16 फरवरी 2016 को चांदीपुर (ओडिशा) के परीक्षण केंद्र से पृथ्वी 2 मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया. यह प्रक्षेपण सेना के प्रायोगिक परीक्षण के तहत किया गया.
पृथ्वी-2 मिसाइल से संबंधित मुख्य तथ्य:
•    पृथ्वी 2 मिसाइल की 350 मारक क्षमता किलोमीटर है.
•    पृथ्वी 2 मिसाइल देश में निर्मित मिसाइल है. 
•    यह मिसाइल 500 किलोग्राम से 1000 किलोग्राम तक का भार उठाने में सक्षम है.
•    पृथ्वी 2 मिसाइल को एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के प्रक्षेपण परिसर-3 से एक मोबाइल लॉन्चर से प्रक्षेपित किया गया. 
•    सतह से सतह पर 350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली पृथ्वी मिसाइल दो लिक्विड प्रपल्शन इंजन से चलती है.
•    पृथ्वी 2 मिसाइल को वर्ष 2003 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था. 
•    यह पहली मिसाइल है जिसे डीआरडीओ ने 'इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलेपमेंट प्रोग्राम' के तहत तैयार किया था.

0 comments:

Post a Comment