यूएई ने भारत में 100 अरब डॉलर निवेश करने की घोषणा की-(12-FEB-2016) C.A

| Friday, February 12, 2016
अबुधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयन ने 11 फरवरी 2016 को भारत भारत में 100 अरब डॉलर निवेश करने का फैसला किया.  
दोनों देशों के बीच किए गए  समझौते-
  • दोनों देशों के बीच स्पेस टेक्नोलॉजी और डबल टैक्सेशन के क्षेत्र में भी करार किया गया.
  • क्राउन प्रिंस की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, उर्जा, क्रूड ऑयल, आईटी और रेलवे समेत दूसरे अन्य क्षेत्रों में 16 समझौते होने की संभावना है.
  • यूएई के पास 800 अरब डॉलर का सॉवरेन वेल्थ फंड है.
  • यूएई न सिर्फ भारत का तीसरा सबसे बड़ा ट्रेंडिंग पार्टनर है, बल्कि इस क्षेत्र के मुस्लिम देशों के लिए भारत का गेटवे भी है.
  • नाहयन के भारत आने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनकी मुलाकात हुई, बाद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी उनसे मिलीं.

0 comments:

Post a Comment