मधुमक्खियां दो मिलियन किसानों को खाद्य सुरक्षा प्रदान कर सकती हैं : एफएओ-(25-FEB-2016) C.A

| Thursday, February 25, 2016
संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) ने 19 फरवरी 2016 को एक अध्ययन के अनुसार यह बताया कि किस प्रकार मधुमक्खियां एक फूल से दूसरे फूल पर जाकर उन्हें खाद देने का काम करती हैं जिससे 2 मिलियन किसानों को खाद्य सुरक्षा मिल सकती है.

एफएओ ने बताया कि मधुमक्खियों द्वारा दो बिलियन छोटे किसानों द्वारा की जाने वाली खेती को बढ़ावा दिया जा सकता है तथा विश्व की खाद्य संकट की समस्या को सुधारा जा सकता है. 

यह पत्र, साइंस नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ जिससे पारिस्थितिकी की गहनता पर इसके महत्व पर प्रकाश डाला गया. इसके अनुसार यह खेत की उर्जा को बढ़ाकर प्राकृतिक रूप से फसल की पैदावार बढाती है.
विकासशील देशों की स्थिति

•    एफएओ द्वारा किये गये अध्ययन के आधार पर वैज्ञानिकों ने अफ्रीका, एशिया एवं लैटिन अमेरिका के 344 भूमिखंडों पर प्रयोग किये. इसमें उन्होंने पाया कि उन खेतों में कम पैदावार होती है जहां मधुमक्खियां कम आती हैं.
•    दो हेक्टेयर से छोटे खेत पर प्रयोग करते समय यह पाया गया कि कम पैदावार वाली जमीन पर यदि अधिक मधुमक्खियां लाई जाएं तो वहां 24 प्रतिशत पैदावार की बढ़ोतरी हो सकती है.
•    बड़े आकार के खेत पर किये गये शोध के अनुसार, यहां भी काफी बेहतर परिणाम देखने को मिले लेकिन छोटे आकार के खेत में इससे बेहतर परिणाम थे. इसके लिए वैज्ञानिकों का कहना है कि बड़े आकार के खेत में मधुमक्खियां ज्यादा दूर तक उड़ान नहीं भर सकती इसलिए कुछ स्थान अछूते रह जाते हैं.

महत्वपूर्ण तथ्य

•    मधुमक्खियां, चिड़िया एवं विभिन्न उड़ने वाले जीव, जो एक पौधे से दूसरे पर मंडराते हैं, सदियों से फसलों को उपजाऊ बनाते आये हैं. 
•    भिन्न प्रकार की मधुमखियां खाद्य उत्पादन पर अपना प्रभाव छोडती हैं. जैसे बम्बल बी टमाटर की फसल को खाद एवं उपजाऊ बनाती है.
•    मधुमक्खियां बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे चुनिंदा फूलों पर ही बैठती हैं.
•    अध्ययन में यह पाया गया कि जिस फसल के फूल पर मक्खी आकर बैठती है उसकी गुणवत्ता एवं उपज दूसरे की तुलना में बेहतर होती है.

मधुमक्खियों को लाने के तरीके 

प्रकाशित रिपोर्ट में यह कहा गया कि इन्हें खेतों तक लाना आसान कार्य नहीं होता न ही इनके लिए फसल का इंतज़ार किया जा सकता है.

•    इन्हें फसल तक लाने के लिए इनके आवास निर्माण का कार्य करने से ही इन्हें लम्बे समय तक खेतों में रखा जा सकता है.
•    खेतों के चारों ओर फूलों की क्यारियां बनाकर इन्हें फसल तक लाया जा सकता है.
•    अच्छी फसल के लिए आवश्यक है कि मिश्रित प्रबंधन को अपनाया जाए जिसमे भूमिखंड पर मधुमक्खियों के लिए आवास का निर्माण किया जाए.

0 comments:

Post a Comment