भेल ने पंजाब में 270 मेगावाट जीवीके पावर प्लांट आरंभ किया-(19-FEB-2016) C.A

| Friday, February 19, 2016
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड (भेल) ने 18 फरवरी 2016 को पंजाब के तरन तारन जिले में जीवीके पावर एंड इन्फ्रा की गोइंडवाल साहिब ताप बिजली परियोजना की 270 मेगावाट की कोयला आधारित बिजली उत्पादन इकाई को आरंभ किया.

इससे पहले कंपनी 210/250 मेगावाट के सेट सप्लाई कर रही थी जिसे अब बढ़ाकर 270 मेगावाट किया गया.

पंजाब में सप्लाई किये गये 210-270 मेगावाट के सभी सेट भेल द्वारा दिए गये थे. इनमे 210 मेगावाट की 6 यूनिट रोपड़, 210 और 250 मेगावाट की 2-2 यूनिट भटिंडा में भेजी गयीं.

भेल ने इससे पहले उत्तराखंड में अलकनंदा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में 82.5 मेगावाट के चार हाइड्रो सेट दिए थे.
भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड (भेल)

•    यह पावर प्लांट निर्माण करने वाली कंपनी है.
•    यह भारत सरकार द्वारा संचालित है.
•    इसकी स्थापना वर्ष 1964 में की गयी.
•    हेवी इलेक्ट्रिकल्स (इंडिया) लिमिटेड को वर्ष 1974 में भेल के साथ संयुक्त कर दिया गया.
•    यह भारत की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण कंपनी है.

0 comments:

Post a Comment