12वें दक्षिण एशियाई खेलों में भारतीय महिला फुटबाल टीम ने नेपाल को हराकर स्वर्ण पदक जीता-(18-FEB-2016) C.A

| Thursday, February 18, 2016
शिलांग में आयोजित 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में 14 फरवरी 2016 को भारतीय महिला फुटबाल टीम ने नेपाल को हराकर स्वर्ण पदक जीता. भारतीय महिला फुटबाल टीम ने शिलांग के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में नेपाल को 4-0 से हराकर 12वें दक्षिण एशियाई खेलों का फुटबाल खिताब जीता.
मुख्य तथ्य:
•    भारत के लिए कमला देवी ने दो गोल किए जबकि बाला देवी,आशालता देवी ने एक-एक गोल किया. 
•    मैच का पहला गोल कमला ने 31वें मिनट में किया. इसके बाद 55वें मिनट में एक और गोल करते हुए कमला ने भारत को 2-0 से आगे कर दिया.
•    बाला देवी ने इसके बाद 71वें मिनट में गोल कर स्कोर भारत के पक्ष में 3-0 कर दिया.
•    मैच का अंतिम गोल 79वें मिनट में आशालता ने किया. 
•    इस मैच के साथ ही भारत की शीर्ष महिला फुटबालर बेमबेम देवी के अंतर्राष्ट्रीय करियर का समापन हो गया.

0 comments:

Post a Comment