यस बैंक ने ग्रीन बांड पायनियर पुरस्कार जीता-(28-FEB-2016) C.A

| Sunday, February 28, 2016
भारत में निजी क्षेत्र की पांचवीं सबसे बड़ी बैंक, यस बैंक को 23 फरवरी 2016 को भारत के उभरते बाजारों में अग्रणी होने के कारण लंदन स्टॉक एक्सचेंज, (एलएसई) लंदन में एक पुरस्कार समारोह में प्रतिष्ठित ग्रीन बॉण्ड पायनियर पुरस्कार दिया गया.  
  • यस बैंक ऑफ इंडिया को निर्गमन में उच्च स्तर पर एवर ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड की अत्यधिक सफलता हेतु ग्रीन बांड बाजार में अग्रणी प्रयासों के लिए पहली बार मान्यता दी गई.  
  • भारतीय बैंकों में केवल यस बैंक को ही इन एवर ग्रीन बॉण्ड पुरस्कार के लिए चयनित किया गया.
  • विजेताओं की श्रेणी में अन्य बैंक विश्व बैंक, बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच, पीपुल्स बैंक ऑफ़ चीन (पीबीओसी) और ले डी फ्रांस शामिल हैं.  
यस बैंक के बारे में-
  • यस बैंक भारत का पांचवां सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है.
  • पिछले दो दशकों में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ग्रीनफील्ड बैंक लाइसेंस से सम्मानित यह अकेला बैंक है.
  • यस बैंक एक पूर्ण कालिक वाणिज्यिक बैंक है और इसने शीघ्रता से देश भर में कॉर्पोरेट, खुदरा और एसएमई बैंकिंग फ्रेंचाइजी, वित्तीय बाजार, निवेश बैंकिंग, कोर्पोरेट फाईनेन्स, कंपनी वित्त, शाखा बैंकिंग, व्यापार और लेनदेन बैंकिंग, और धन प्रबंधन कारोबार के क्षेत्र में विस्तार किया है.
ग्रीन बॉण्ड पायनियर पुरस्कार के बारे
  • ग्रीन बॉण्ड पायनियर पुरस्कार, अंतरराष्ट्रीय निवेशक द्वारा आयोजित जलवायु बांड पहल (सीबीआई), एक गैर लाभ कारी संस्था है. इस संस्था का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के समाधान हेतु 100 (सौ) ट्रिलियन डॉलर बांड का बाजार जुटाने पर केंद्रित है.
  • सीबीआई ने उद्घाटन सम्मेलन में ग्लोबल लीडरशिप पर ग्रीन बांड सेक्टर में वैश्विक निवेशक और कॉर्पोरेट समुदाय में ग्रीन बांड पर जागरूकता बढ़ाने और वैश्विक नेतृत्व द्वारा इसे स्वीकार करने हेतु यह पुरस्कार शुरू किया है.

0 comments:

Post a Comment