आस्ट्रेलिया में भारतीय मूल की महिला राजनयिक हरिंदर सिद्धू को को भारत में ऑस्ट्रेलिया के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया.
यह नियुक्ति आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप द्वारा की गई.
वह पत्रिक सकलिंग का स्थान लेंगी जिनकी नियुक्ति वर्ष 2013 में की गई थी.
इस पद को धारण करने वाली हरिंदर सिद्धू दूसरी पीओआई और पहली भारतीय मूल की महिला हैं.
इनसे पूर्व वर्ष 2009 से 2012 के मध्य पीटर वर्गीजइस पद को धारण करने वाले पहले भारतीय(पीओआई) थे. .
इस नियुक्ति को शीर्ष राजनयिक पदों में महिलाओं की भूमिका को बढ़ाने के रूप में देखा जा रहा है.
इससे पूर्व सिंधु आस्ट्रेलिया में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुकी हैं. इसके अतरिक्त वह पहले मास्को और दमिश्क में आस्ट्रेलिया की ओर से विदेश सेवा दे चुकी हैं.
वह आस्ट्रेलिया में जलवायु परिवर्तन विभाग की पहली सहायक सचिव भी रही हैं.
भारत, इंडो-पेसिफिक क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया के सबसे करीबी और सबसे महत्वपूर्ण साझेदारों में से एक है. भारत आस्ट्रलिया का 10वां सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है.
0 comments:
Post a Comment