आरबीआई ने 26 एनबीएफसी का पंजीकरण रद्द किया-(25-FEB-2016) C.A

| Thursday, February 25, 2016
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने 22 फरवरी 2016 को 26 गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों के पंजीकरण रद्द करने का निर्णय लिया.

आरबीआई द्वारा रद्द किये गये इन 26 कम्पनियों के पंजीकरण भारतीय रिज़र्व बैंक एक्ट, 1934 की धारा 45-IA (6) के तहत रद्द किये गये.

पंजीकरण रद्द करने के निर्णय की बाद निम्नलिखित कम्पनियां गैर-बैंकिंग वित्तीय कारोबार नहीं कर सकतीं.

यह कम्पनियां हैं:

•    लाभ लीज एंड फाइनेंस लिमिटेड
•    लाभ फिनवेस्ट लिमिटेड
•    मथुरा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
•    विज़ार्ड फिनकैप लिमिटेड
•    एम जे के मरकैनटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड
•    एवोरिक व्यापार प्राइवेट लिमिटेड
•    बेंगानी रिसोर्सेज़ प्राइवेट लिमिटेड (पहले इसे मयूरी विनिमय प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था)
•    बजाज ऑटो लिमिटेड होल्डिंग्स
•    अल्फा जनरल लीजिंग एंड फायनांस प्राइवेट लिमिटेड
•    बिनिकोम व्यापार प्राइवेट लिमिटेड
•    एमआईएस कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड
•    एस.जे. फाइनेंस एंड कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड
•    गणपति विन्कॉम प्राइवेट लिमिटेड (वर्तमान में, सावी नेटवर्किंग रियलटर्स लिमिटेड)
•    डेल्टन इंपेक्स (पी) लिमिटेड
•    अबिरामी फाइनेंशियल सर्विसेज [भारत] लिमिटेड
•    आईटीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड
•    ब्रेकइवन बिजनेस क्रेडिट्स प्राइवेट लिमिटेड
•    पथिक ओवरसीज लिमिटेड
•    जेएमबी कमर्शियल एंड क्रेडिट लिमिटेड
•    एसजे लिमिटेड सम्पदा
•    कॉसमेट  इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड
•    पवई ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड
•    मॉडर्न विनट्रेड  प्राइवेट लिमिटेड
•    स्वधर फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड
•    पनवायर होल्डिंग्स लिमिटेड
•    आईडीएफसी फाइनेंस लिमिटेड

0 comments:

Post a Comment