राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन संचालन समिति (एनएससीसीसी) की नौंवी बैठक नई दिल्ली में संपन्न-(25-FEB-2016) C.A

| Thursday, February 25, 2016
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के तत्वधान में राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन संचालन समिति (एनएससीसीसी) की नौंवी बैठक 22 फरवरी 2016 को नई दिल्ली में संपन्न हुई.
संबंधित मुख्य तथ्य:
•    एनएससीसीसी की नौंवी बैठक के दौरान जम्मू कश्मीर और मिजोरम समेत पांच राज्यों द्वारा सौंपी गयी 100 करोड़ से अधिक की जलवायु संबंधी परियोजनाओं को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने मंजूरी दी.
•    राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन संचालन समिति की नौंवी बैठक में तेलंगाना, मिजोरम, जम्मू कश्मीर, मेघालय और छत्तीसगढ़ द्वारा सौंपी गयी विस्तृत परियोजना रिपोर्टों को राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन अनुकूलन कोष एनएएफसीसी के तहत वित्तपोषण के लिए अपनी मंजूरी प्रदान की.
•    समिति ने तेलंगाना, मिजोरम, जम्मू कश्मीर, मेघालय और छत्तीसगढ़ की अनुकूलन पर डीपीआर को एनएएफसीसी के तहत वित्तपोषण के लिए मंजूरी प्रदान की, इन राज्यों में इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर कुल 108 करोड़ रूपए का खर्च आने का अनुमान है.

0 comments:

Post a Comment