डोमिनिक थीम ने एटीपी अर्जेंटीना ख़िताब जीता-(18-FEB-2016) C.A

| Thursday, February 18, 2016
विश्व के नंबर-19 खिलाड़ी डोमिनिक थीम ने 14 फरवरी 2016 को स्पेन के निकोलस अल्माग्रो को हराकर अर्जेंटीना ओपन टेनिस खिताब जीता.

उन्होंने निकोलस को 7-6 (2), 3-6, 7-6 (4) से हराकर यह खिताब अपने नाम किया. यह उनका 2016 का पहला और करियर का चौथा खिताब है.

थीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में राफेल नडाल को हराकर फाइनल मुकाबले में प्रवेश प्राप्त किया था.

डोमिनिक थीम
•    वे ऑस्ट्रियन टेनिस खिलाड़ी हैं.
•    उन्होंने 10 अगस्त 2015 को विश्व के 18वें नंबर पर जगह बनाई.
•    वे टॉप 20 एवं टॉप 30 में विश्व के सबसे कम आयु के खिलाड़ी हैं.
•    उन्होंने अपने करियर का पहला ख़िताब फ़्रांस में अर्जेंटीना के लियोनार्दो मायेर को हराकर जीता.

एटीपी ब्यूनस आयर्स
•    एटीपी ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना में पुरुष टेनिस खिलाड़ियों के लिए वार्षिक टेनिस प्रतियोगिता है.
•    यह टूर्नामेंट एटीपी वर्ल्ड टूर 250 सीरीज प्रतियोगिता का भाग है.
•    यह क्ले कोर्ट में 5500 दर्शकों वाले लॉन टेनिस क्लब में आयोजित किया जाता है.
•    इसमें पुरुष एकल एवं युगल प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाती हैं.
•    वर्ष 1970 से 1989 तक यह ग्रां प्री टेनिस सर्किट एवं 1970-71 में ग्रां प्री सुपर सीरीज़ का भाग बना.
•    इससे पहले इसे साउथ अमेरिकन इंटरनेशनल चैंपियनशिप, साउथ अमेरिकन ओपन, कोपा एटी एंड टी एवं कोपा टेलमेक्स के नाम से जाना जाता था.
•    राफेल नडाल वर्ष 2015 के एटीपी ब्यूनस आयर्स (एकल) के विजेता थे.

0 comments:

Post a Comment