अमित मित्रा जीएसटी पर वित्त मंत्रियों की समिति के अध्यक्ष नामित-(22-FEB-2016) C.A

| Monday, February 22, 2016
पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री अमित मित्रा को 19 फरवरी 2016 को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर मंथन करने वाली राज्यों के वित्तमंत्रियों की उच्चाधिकार समिति का अध्यक्ष नामित किया गया.
  • मित्रा, केरल के वित्त मंत्री केएम मणि के उताराधिकारी होंगे. जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण नवंबर 2015 में इस्तीफा देना पड़ा.
  • मित्रा जीएसटी पैनल के दूसरे अध्यक्ष होंगे. जो पश्चिम बंगाल में सभी अप्रत्यक्ष करों पर जीएसटी के लिए नियम बनायेंगे. जिसमे सभी अप्रत्यक्ष कर शामिल होगे.
अमित मित्रा के बारे में-
  • अमित मित्रा एक भारतीय अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ हैं. पश्चिम बंगाल में मौजूदा वित्त, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री हैं.
  • वह खरदाह राज्य विधानसभा सीट से पश्चिम बंगाल विधानसभा में अवलंबी विधायक है.
  • इससे पहले उन्होंने वाणिज्य और उद्योग ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ फेडरेशन के महासचिव (फिक्की) के रूप में अपनी सेवाएँ दी.
  • वाम दलों की सरकार के दौरान तत्कालीन वित्तमंत्री असीम दास गुप्ता इस समिति के अध्यक्ष थे.
  • बिहार के तत्कालीन वित्तमंत्री सुशील मोदी भी इस समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं.
वस्तु एवं सेवा कर विधेयक के बारे में-
  • वस्तु एवं सेवा कर विधेयक या जीएसटी विधेयक को आधिकारिक तौर पर संविधान (122 वां संशोधन) विधेयक 2014, के रूप में जाना जाता है.
  • जीएसटी बिल पूरे भारत में निर्माण, बिक्री और माल और सेवाओं की खपत पर एक व्यापक अप्रत्यक्ष कर है.
  • जीएसटी बिक्री या इनपुट टैक्स क्रेडिट पद्धति पर आधारित वस्तुओं या सेवाओं की खरीद में प्रत्येक स्तर पर लगाया और एकत्र किया जाएगा.

0 comments:

Post a Comment