भारत, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील के मध्य आईबीएसएएमएआर अभ्यास गोवा में आरम्भ-(28-FEB-2016) C.A

| Sunday, February 28, 2016
ब्राजील, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईबीएसएएमएआर अभ्यास का पांचवां संस्करण गोवा में 19 फरवरी 2016 को आरम्भ हुआ. संयुक्त अभ्यास सत्र का समापन 29 फ़रवरी 2016 को होगा.
  • पहली बार आईबीएसएएमएआर अभ्यास भारतीय समुद्री क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले सभी पिछले संस्करण दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किए गए.
  • अभ्यास का प्राथमिक उद्देश्य तीन देशों भारत, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील की नौसेनाओं के बीच परस्पर कार्यक्षमता में वृद्धि करने व समुद्री सुरक्षा संचालन के क्षेत्र में आम समझ और प्रक्रियाओं को विकसित करना है.
पांचवें आईबीएसएएमएआर के प्रमुख तथ्य-
• आईबीएसएएमएआर अभ्यास के पांचवें चरण में हार्बर फेज और सागर फेज के दौरान समुद्र में परिचालन गतिविधियों की एक विविध रेंज विकसित करना है.
• 2016 में समुद्री अभ्यास का मुख्य विषय पनडुब्बी रोधी युद्ध (एएसडब्ल्यू), भूतल गोलीबारी, हवाई सुरक्षा, विजित बोर्ड सर्च एंड सीजर (वीबीएसएस), फ्लाइंग संचालन, खोज व सुरक्षा और सामरिक प्रक्रियाएं होगा. 
• आईएनएस त्रिशूल और आईएनएस शल्की, रडार से बच निकलने वाला फ्रिगेट, शिशुमर श्रेणी की पनडुब्बी, स्वदेश निर्मित और डिजाइन मिसाइल विध्वंसक पोत आईएनएस मुंबई भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व करेगा. 
• ब्राजील की नौसेना के विशेष बल के साथ ब्राजील के नौसेना जहाज अमज़ोनेस, कमांडर अलेसंदर फीलिप इमामुरा कार्नेइरो के नेतृत्व में ब्राजील का प्रतिनिधित्व करेंगे. 
• दक्षिण अफ्रीकी नौसेना दक्षिण अफ्रीका के नेवल शिप एसएएस स्पिओकोप, विशिष्ट हेलीकाप्टर और विशेष बलों के साथ कप्तान एमए बाउचर की कमान में प्रतिनिधित्व करेगी.
आईबीएसएएमएआर बारे में-
• यह भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका की नौसेनाओं के बीच नौसैनिक अभ्यास की एक श्रृंखला है.
• नाम आईबीएसएएमएआर भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका समुद्री का एक संक्षिप्त नाम है.
•यह अभ्यास 2006 में शुरू किया गया था.
• आईबीएसएएमएआर चतुर्थ अक्टूबर 2014 में दक्षिण अफ्रीका के तट पर किया गया था.

0 comments:

Post a Comment