राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूंलन संरचना (एनएफएमई) 2016-2030 का शुभारम्भ-(12-FEB-2016) C.A

| Friday, February 12, 2016
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने 11 फरवरी 2016 को राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन संरचना (एनएफएमई) 2016-2030 को लॉन्च किया.
इस संरचना का उद्देश्य वर्ष 2030 तक मलेरिया के उन्मूलन के लिए भारत की रणनीति को रेखांकित करना है.
इसके अतिरिक्त इस संरचना का विकास देश से मलेरिया के उन्मूूलन के विजन तथा बेहतर स्वास्थ्य  एवं जीवन स्तर तथा गरीबी उन्मूलन की दिशा में योगदान देने के लिए किया गया है.
एनएफएमई दस्तावेज स्पष्ट रूप से लक्ष्यों, उद्देश्यों , रणनीतियों, टारगेट एवं समय सीमा को निर्दिष्ट करता है तथा यह चरणबद्ध तरी‍के से देश में मलेरिया उन्मूलन की योजना बनाने के लिए एक रोडमैप की तरह काम करेगा.
इस बीमारी द्वारा पेश की जाने वाली सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती को देखते हुए वर्ष 2030 तक मलेरिया उन्मूुलन के लिए राष्ट्रीय संरचना का निर्माण एक ऐतिहासिक कदम है.
मलेरिया उन्मूलन की इस संरचना का परिणाम बीमारी नियंत्रण कार्यक्रमों पर होने वाले खर्च की कमी के रूप में आने की उम्मीद है.

0 comments:

Post a Comment