सचिन तेंदुलकर की ऑटोबायोग्राफी ‘प्लेइंग इन माई वे’ ने बिक्री के मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया-(19-FEB-2016) C.A

| Friday, February 19, 2016
भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की ऑटोबायोग्राफी ‘प्लेइंग इन माई वे’ ने बिक्री के मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया. लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड्र्स द्वारा इसकी घोषणा फरवरी 2016 में की गई.
संबंधित मुख्य तथ्य:
•    सचिन तेंदुलकर की की ऑटोबायोग्राफी ने 'लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड्र्स' की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब का रिकॉर्ड बनाया. 
•    इस किताब ने अब तक 13.51 करोड़ की कमाई की है. इस किताब की कीमत 899 रुपए है. अब तक किसी भी किताब ने यह उपलब्धि हासिल नहीं की थी.
•    सचिन तेदुलकर ऑटोबायोग्राफी 'प्लेइंग इन माई वे' हैटल इंडिया के द्वारा 6 नवंबर 2014 की रिलीज की गई थी. 
•    अब तक इस किताब की 150289 प्रतियां बिक चुकी है. प्लेइंग माई वे किताब के सह लेखक बोरिया मजूमदार हैं.
•    सचिन की आत्मकथा ने कथा और गैर कथा आधारित वर्ग में बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 
•    इसके अलावा किताब के पहले दिन का ऑर्डर और लाइफटाइम सेल्स भी अब तक का सबसे ज्यादा रहा है.

0 comments:

Post a Comment