भारत और नेपाल ने 9 समझौतों पर हस्ताक्षर किए-(22-FEB-2016) C.A

| Monday, February 22, 2016
छह दिवसीय यात्रा पर भारत आए नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली ने 20 फरवरी 2016 को 9 समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इसके तहत दोनों देशों के बीच ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर और कई हाईवे बनाए जाएंगे. नेपाली प्रधान मंत्री  की यात्रा से भारत-नेपाल संबंधों को नए आयाम मिलेगे.
समझौते के मुख्य बिंदु-
  • आर्ट और कल्चर के क्षेत्र में भी करार हुए हैं.
  • नेपाल ने भारत को भरोसा दिलाया है कि वो अपनी धरती का इस्तेमाल भारत के खिलाफ नहीं होने देगा.
  • अगले 2 साल में भारत नेपाल को 80 मेगावाट बिजली देगा
यात्रा के तथ्य-
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष केपी शर्मा ओली ने संयुक्त बयान जारी किया.
  • हैदराबाद हाउस में दोनों नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता का नेतृत्व किया.
  • 2011 के बाद किसी नेपाली प्रधानमंत्री का पहला द्विपक्षीय भारत दौरा है. इससे पहले 2011 में बाबूराम भट्टराई ने भारत का दौरा किया था.
  • वर्ष 2014 में नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री सुशील कोइराला, नरेंद्र मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारत आए थे.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2014 में नेपाल का द्विपक्षीय दौरा किया था. जो 17 वर्षो में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला नेपाल दौरा था.
  • मोदी ने इसके बाद नवम्बर 2014 में काठमांडू में आयोजित दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) सम्मेलन में शिरकत की थी.

0 comments:

Post a Comment