करेंट अफेयर्स साप्ताहिक सारांश: 22 फरवरी 2016 से 27 फरवरी 2016

| Sunday, February 28, 2016
iastyyari.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
  • भारत के वह सबसे पुराने फर्स्ट क्लास क्रिकेटर और मैसूर टीम के कप्तान जिनका का 99 वर्ष की आयु में 27 फरवरी 2016 को निधन हो गया- बी के गरुदाचर
  • स्विट्जरलैंड के जो व्यक्ति 26 फरवरी 2016 को भारी मतों से जीत दर्ज कर फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के नए अध्यक्ष बन गए- गिआनी इन्फैनटिनो
  • वह देश जो लंबे समय से गृहयुद्ध से जूझ रहा है वहां संघर्षविराम की घोषणा की गयी-सीरिया  
  • वह देश जिसने एक सप्ताह में दूसरी बार परमाणु मिसाइल का परीक्षण किया है-अमेरिका
  • अपने 400 दिन के अभियान में हिस्सा ले रहे चीनी अनुसंधानकर्ता जहां ताजा हरी सब्जी उगा कर खायी - दक्षिणी ध्रुव     
  • पासपोर्ट के मामले में दुनिया में जो देश सबसे शक्तिशाली है, वहीँ भारत 48वें पायदान पर है- जर्मनी
  • वह फिल्म जो महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली, उत्तर प्रदेश में भी कर मुक्त की गयी-'नीरजा'      
  • बिहार में 1.44 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश जिसमे सबसे अधिक ध्यान जिन विषयों पर केन्द्रित किया गया- शिक्षा, बिजली, सड़क, हेल्थ पर, कोई नया टैक्स नहीं
  • जिस देश में अपने धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आगे आए सिख- अमेरिका
  • जिसने चेतावनी दी कि वैश्विक अर्थव्यवस्था बहुत ही नाजुक हालत में है-अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष
  • फ़ोर्ब्स द्वारा जारी वह सूची जिसमें 50 से अधिक भारतीयों को शामिल किया गया तथा सानिया मिर्जा, विराट कोहली और सायना नेहवाल शीर्ष पर रहे - 30 अंडर 30 एशिया
  • चाइना मोबाइल, वोडाफोन, भारती एयरटेल व सॉफ्टबैंक सहित प्रमुख वैश्विक दूरसंचार कंपनियों ने इस तकनीक के विकास हेतु बार्सिलोना में एक गठजोड़ किया –5जी तकनीक
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ईरान के जिस बंदरगाह के विकास हेतु 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण को मंजूरी प्रदान की- चाबहार बंदरगाह
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए जिस सुविधा को मंजूरी दी गयी- बर्थ कम्पेरनियन
  • इन्हें एचसीएस बिष्ट के स्थान पर भारतीय तटरक्षक बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया- राजेंद्र सिंह
  • भारत में सौर उर्जा हेतु लगाये गये सोलर पैनलों पर हुए नियमों में उल्लंघन की शिकायत पर डब्ल्यूटीओ द्वारा जिस देश के हित में फैसला सुनाया गया– अमेरिका
  • पठानकोट पर हुए आतंकी हमले की जांच के लिए जिस देश ने 'संयुक्त जांच दल' का गठन किया- पाकिस्तान
  • यूनाइटेड स्पिरिट्स के चेयरमैन पद से जिस व्यक्ति ने स्तीफा दिया- विजय माल्या
  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने भविष्य निधि (पीएफ) की निकासी हेतु 54 साल की उम्र की अपेक्षा जो आयु सीमा निर्धारित की है-  57 साल
  • 41वीं बार जिस राज्य की क्रिकेट टीम रणजी चैंपियन बनी- मुंबई
  • जिस महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को नौ विकेट से हराया- भारतीय
  • जिस व्यक्ति को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एशिया कप और उसके बाद आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप हेतु टीम का अंतरिम गेंदबाजी कोच नियुक्त किया-पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आय के दोहरे कराधान से बचने हेतु जिस समझौते को मंजूरी दी-भारत-मालदीव
  • जिस देश की क्रिकेट टॉम ने ट्रांस-तस्मान क्रिकेट ट्राफी जीती- ऑस्ट्रेलिया
  • भारत, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील के मध्य जो अभ्यास गोवा में आरम्भ हुआ-आईबीएसएएमएआर
  • विश्व व्यापार संगठन ने सौर उर्जा विवाद में जिस देश के खिलाफ निर्णय दिया- भारत
  • पश्चिम बंगाल सरकार ने जिसके लिए दो कार्य बलों का गठन करने की घोषणा की-आदिवासी गोरखाओं
  • वह देश जिसकी जनता ने जनमत संग्रह के बाद राष्ट्रपति पद हेतु चौथे कार्यकाल के लिए किये जाने वाले चुनाव को अस्वीकार कर दिया – बोलीविया
  • वह कंपनी जिसके द्वारा बनाये गये पाउडर का प्रयोग करने से कैंसर हो जाने पर, उस कंपनी पर अमेरिकी अदालत ने 72 मिलियन डॉलर का हर्जाना लगाने की घोषणा की -जॉनसन एंड जॉनसन
  • वह राज्य जिसने खाद्य सुरक्षा अधिनियम आरंभ करते हुए 8 किलोग्राम चावल 15 रुपये में दिये जाने की घोषणा की – मिज़ोरम
  • भारतीय रिज़र्व बैंक ने जिस क्षेत्र की 26 कम्पनियों का पंजीकरण रद्द कर दिया - गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनियां.
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भ्रष्टाचार एवं धोखाधड़ी रोकने के लिए इस भुगतान विधि को प्रयोग में लाने के लिए प्रोत्साहन दिया है - डिजिटल भुगतान
  • असम के मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा इस चुनाव प्रणाली को आरंभ करने का निर्णय लिया गया – मतदाता सत्यापित पेपर ऑडिट ट्रायल
  • पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर पर वैश्विक प्रतिबंध लगवाने के लिए भारत कहाँ गुहार लगाएगा- संयुक्त राष्ट्र
  • फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग और ट्विटर के संस्थापक जैक डोरसे को जिसने धमकी दी- आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट
  • जिस नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री ने विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया-कलिखो पुल
  • जिन चार प्रमुख वैश्विक दूरसंचार कंपनियों ने मौजूदा 4जी प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने तथा 5जी प्रौद्योगिकी के औद्योगिकीकरण के लिए हाथ मिलाया-चाइना मोबाइल, वोडाफोन, भारती एयरटेल व सॉफ्टबैंक
  • उद्योगपति और रिलायंस इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी जिस सूची में नंबर एक पर आ गए हैं- सबसे अमीर भारती
  • जिस संस्था ने लाइफ इंश्योरेंस प्रपोजल फॉर्म में थर्ड जेंडर को शामिल किया-एलआईसी
  • द ग्रेट रिटर्न्स रेसलिंग शो में जो भारतीय रेसलर घायल हो गए - द ग्रेट खली
  • ईरान में भारतीय मूल के लेखक सलमान रूश्दी के खिलाफ जो नया फतवा जारी हुआ-6 लाख डॉलर
  • जो एशिया के 30 वर्ष से कम आयु के 'होनहार युवा नेताओं एवं उद्यमियों' की फोर्ब्स की पहली सूची में शामिल 50 से अधिक भारतीयों में शीर्ष पर रहे- टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, बल्लेबाज विराट कोहली और शीर्ष बैडमिंटन खिलाडी सायना नेहवाल
  • जापान की जिस कार निर्माता कंपनी ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रोहित शर्मा को अपना ग्लोबल एंबैसडर नियुक्त किया.- निसान 
  • टी-20 वर्ल्ड कप के लिये आईसीसी मैच अधिकारियों के 31 मेंबर लिस्ट जितने भारतीयों की संख्या है- 6    
  • वह भारतीय क्रिकेटर जो टी-20 क्रिकेट में एक हजार रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बने- युवी
  • भारत के पहले रेलवे आटो केंद्र को जहाँ शुरू किया जायेगा- चेन्नई
  • रेलवे में जिस बीमा निगम कम्पनी ने 1.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव किया-भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी)
  • रेल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचली सीट का कोटा बढ़ाकर जितने प्रतिशत करने की योजना है- 50 प्रतिशत
  • वह स्थान जहाँ राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन संचालन समिति (एनएससीसीसी) की नौंवी बैठक फरवरी 2016 में आयोजित की गई- नई दिल्ली
  • वह संस्था जिसने ई-गवर्नेंस विजन 2020 परियोजना को प्रारंभ किया- भारत निर्वाचन आयोग
  • वह व्यक्ति जिसे 23 फरवरी 2016 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का अध्यक्ष बनाया गया- न्यायमूर्ति एचएल दत्तू
  • वह स्थान जहाँ गुपचुप तरीके से ध्वस्त किया जा रहा है प्राचीन हिंदू मंदिर- पेशावर
  • जिस संस्था ने दी रिपोर्ट धार्मिक हिंसा पर लगाम लगाने में नाकाम रहा भारत-एमनेस्टी
  • जिस राज्य सरकार कैबिनेट ने पंचायत चुनाव कार्यक्रम का फैसला किया - बिहार
  • आयकर विभाग की रिपोर्ट के  मुताबिक़ देश में जितने करोड़ से अधिक पैन कार्ड धारक हैं- 24.37 करोड़
  • उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून में मुलाकात के बाद मुरादनगर-हरिद्वार रूट पर जिस प्रोजेक्ट की घोषणा की -मेट्रो रेल प्रोजेक्ट  
  • टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने नए मोबाइल कनेक्शन के लिए जिस प्रपत्र को अनिवार्य किया- आधार कार्ड
  • जिस बैंक ने 900 डिफॉल्टर्स की सूची जारी की है इन पर बैंक का 11 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है- पंजाब नेशनल बैंक
  • 2015 में वैश्विक स्तर पर इंटरनेट यूजर्स की संख्या 30 करोड़ बढ़ी और इस तरह दुनिया भर में करीब 3.2 अरब लोग अब इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसने किए यह आंकड़े जारी- फेस बुक  
  • इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी पुंज लॉयड लिमिटेड को संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में 168 लग्जरी विला के निर्माण के लिए जितने करोड़ का आर्डर मिला- 308 करोड़
  • ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को क्राइस्टचर्च टेस्ट में सात विकेट से हराकर सीरीज़ 2-0 से जीत ली. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट रैंकिंग में जिस स्थान पर पहुंच गई - शीर्ष
  • आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजेलवुड को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जिस कारण दोषी ठहराया गया- अंपायरों के फैसले पर नाराजगी जताने के लिए
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को जितने विकेट से हरा दिया- पांच
  • वह प्रसिद्ध गायिका का 67 वर्ष की अवस्था में 19 फ़रवरी 2016 को ह्रदयाघात के कारण नई दिल्ली में निधन हो गया- भुवनेश्वरी मिश्रा
  • प्रख्यात पटकथा लेखक जिनको अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव प्रयाग (आईएफएफपी) के दूसरे संस्करण में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा-सागर सरहदी
  • ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी के लिए एनएटीआरआईपी के तहत जहाँ अंतर्राष्ट्रीरय परीक्षण सुविधा केन्द्र  का उद्घाटन किया गया- मानेसर  
  • जिस व्यक्ति को एमएसईआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त -उदय कुमार
  • वह इटालियन महिला टेनिस खिलाड़ी जिसने अपने करियर के सातवें ख़िताब के रूप में रियो ओपन ख़िताब जीता - फ्रांसिस्का शियावोन
  • वह भारतीय सिख जिन्हें मलेशिया स्थित कुआलालम्पुर के पुलिस आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया – अमर सिंह
  • जिन्हें राजस्व खुफिया निदेशालय के महानिदेशक पद पर नियुक्त किया गया - जयंत मिश्रा
  • भारत के कुमारावेल प्रेम कतर स्थित दोहा में आयोजित जिस प्रतिस्पर्धा में लम्बी कूद स्पर्धा का रजत पदक जीता - एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप
  • अमेरिका में प्रेसिडेनशियल अरली करियर अवार्ड्स से सम्मानित किये गये श्वेतक पटेल जिस यूनिवर्सिटी से संबंधित हैं - यूनिवर्सिटी ऑफ़ वाशिंगटन
  • जिन्होंने चौथा वेल्श ओपन स्नूकर खिताब जीता - रॉनी ओ सुलिवान
  • जिस देश की संसद पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित होने वाली दुनिया की पहली अनूठी संसद बन गई- इस्लामाबाद, पाकिस्तान
  • वह एप जो टूरिस्ट प्लेस की सफाई के लिए सरकार ने लॉन्च किया- 'स्वच्छ पर्यटन' एप
  • वह मोबाइल कंपनी जो 1 मार्च को दुनिया का पहला 6जीबी एएम वाला फोन Xप्ले 5 लॉन्चस करेगी-विवो
  • स्टेंडर्ड एंड पुअर्स रेटिंग्स सर्विसेज ने एचडीएफसी बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक द्वारा बहरीन में जारी किए गए ब्रान्ड को जिस श्रेणी में रखा-  'क्रेडिटवाच'  
  • 'उदय योजना' पर जिस प्रदेश सरकार ने लगाई मुहर- बिहार
  • देश में जिस योजना के तहत 21 करोड़ खाते खुले, जिनमें नागरिकों द्वारा 32000 करोड़ रुपये जमा किए गए- जनधन योजना
  • जिस प्रदेश की पुलिस ने इतिहास में पहली बार 50,000 से ज्यादा लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए जब्त किए गए- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस
  • सरकार जिस उपक्रम में लगी 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी - एनटीपीसी
  • क्रिकेट के अंतर्राष्ट्रीय वनडे फोर्मेट में जो जोड़ी ओपनिंग के मामले में टॉप पर है- सचिन -सौरव
  • पाकिस्तान का वह क्रिकेटर जो स्पॉट फिक्सिंग में दोषी होने के बाद क्रिकेट में वापस हो रहा है- आमिर
  • बीसीसीआई और डीडीसीए के वह अधिकारी जिन्हें  के यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर आईसीसी विश्व टी20 मैचों के लिए न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मुकुल मुदगल द्वारा गठित निगरानी समिति का प्रधान सलाहकार नियुक्त किया-  सीके खन्ना
  • वह भारतीय व्यक्ति जिसे प्रतिष्ठित इज़राइल पुरस्कार से सम्मानित किया गया-डेविड शूलमेन
  • इसरो ने 20 फरवरी 2016 को जिस स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन के परीक्षण में सफलता प्राप्त की -सीई 20
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 फरवरी 2016 को जिस केंद्रीय विश्वद्यालय के शतकीय दीक्षांत समारोह को संबोधित किया-काशी हिन्दू विश्वद्यालय
  • वह व्यक्ति जिसे अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी निदेशक मंडल ने 19 फरवरी 2016 को दूसरी बार आईएमएफ का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया-क्रिस्टीन लगार्ड
  • वह व्यक्ति जिसे 20 फरवरी 2016 को मध्य अफ्रीकी गणराज्य का राष्ट्रपति चयनित किया गया- फौस्टिन अर्चांज
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 फरवरी 2016 को भारत के जिस राज्य से राष्ट्रीय रूर्बन मिशन का शुभारंभ किया-छत्तीसगढ़     
  • इटालियन लेखक एवं ‘द नेम ऑफ़ रोज़’ नामक उपन्यास के प्रसिद्ध लेखक का नाम जिनका 19 फरवरी 2016 को निधन हो गया -अम्बेर्टो इको
  • हॉकी इंडिया लीग 2016 के फाइनल मुकाबले में जेपी पंजाब वॉरियर्स ने जिस टीम को हारकर ख़िताब जीता -कलिंगा लांसर्स
  • न्यूज़ीलैण्ड का वह खिलाड़ी जिसने 54 गेंदों में टेस्ट मैचों में सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया-ब्रैंडन मैकुलम
  • भारतीय मूल का वह  युवा ऑफ स्पिनर जिसे  साउथ आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी शेफील्ड शील्ड मैच के लिये न्यू साउथवेल्स क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है -अजरुन नायर
  • वह सरकारी विभाग जिसे सार्वजनिक निवेश बोर्ड द्वारा 800 करोड़ रुपए के भुगतान बैंक प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है-भारतीय डाक
  • 15 से 21 फरवरी, 2016 के दौरान दीनदयाल उपाध्याय ग्राम  ग्राम ज्योति योजना के तहत जितने गांवों में बिजली पहुंचाई गयी-258
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 फरवरी 2016 को जिस राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का शिलान्यास रखा -प्रधानमंत्री आवास योजना
  • वह आतंकवाद जिससे प्रभावित क्षेत्रों में विकास जन्य गतिविधियों के महत्व को समझते हुए पर्यावरण और वन मंत्रालय ने प्रभावित जिलों में जन उपयोगी बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए मंजूरी प्रदान की-वामपंथी उग्रवाद
  • वह मलयालम फिल्म जिसने बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का पुरस्कार जीता-ओत्तल
  • वह व्यक्ति जिसे 20 फरवरी 2016 को जीएसटी पर वित्त मंत्रियों की समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया- अमित मित्रा
  • वह टीम जिसने फरवरी 2016 में हैदराबाद में आयोजित ‘एशिया बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप-2016’ में क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग का खिताब जीता- इंडोनेशिया एवं चीन

0 comments:

Post a Comment