भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण की अनावरण परियोजना का शुभारंभ-(19-FEB-2016) C.A

| Friday, February 19, 2016
केन्द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने 17 फरवरी 2016 को भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण की ‘अनावरण’ परियोजना का शुभारंभ किया. इसके साथ ही उन्होंने 100 खनिज उत्खनन ब्लॉकों पर तैयार एक रिपोर्ट जारी की.
संबंधित मुख्य तथ्य:
•    केन्द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, एनएएससी परिसर, पूसा में खान मंत्रालय के भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण के केंद्रीय भूगर्भ प्रोग्रामिंग बोर्ड (सीजीपीबी) की 55वीं बैठक में उपरोक्त परियोजनाओं का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया. 
•    इसके साथ ही केंद्रीय खान मंत्रालय ने राष्ट्रीय खनिज उत्खनन नीति (एनएमईपी) के मसौदे को अंतिम रूप दिया, जिसमें देश भर में खनिज उत्खनन में तेजी लाने के लिए अनेक उपायों का उल्लेख किया गया है.
•    उत्खनन क्षेत्र में निजी निवेश के लिए अनेक आकर्षक प्रावधान राष्ट्रीय खनिज उत्खनन नीति (एनएमईपी) की एक प्रमुख विशेषता है.
•    भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण (जीएसआई) ने 100 ऐसे ब्लॉकों की पहचान की है, जिनकी जिम्मेदारी निजी अन्वेषक क्षेत्रीय उत्खनन के लिए ले सकते हैं.
•    इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने 6 खंडों में दस्तावेज जारी किया है, जिनमें इन ब्लॉकों का विवरण दिया गया है.

0 comments:

Post a Comment