इटली की सारा इरानी ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीता-(25-FEB-2016) C.A

| Thursday, February 25, 2016
इटली की सारा इरानी ने 20 फरवरी 2016 को चेक रिपब्लिक की बारबोरा स्ट्राकोवा को हरा कर महिलाओं का एकल डब्ल्यूटीए दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप खिताब जीत लिया. 
शीर्ष दस खिलाड़ियों में से एक रह चुकीं और फ्रेंच ओपन की फाइनलिस्ट इरानी का बड़े मैचों का अनुभव प्रतियोगिता के फाइनल मैच में देखने को मिला. उन्होंने यह खिताब 6–0, 6–2 से जीता.
सारा इरानी के बारे में-
• 14 सितंबर 2015 की रैंकिंग के अनुसार सारा इरानी इटली की नं. 3 खिलाड़ी थीं जिनकी विश्व एकल रैंकिंग 21वीं और डबल्स रैंकिग 29 थी. 
• उन्होंने अपने करियर में 9 एकल और 25 डबल्स खिताब जीते. इनमें पांच ग्रैंडस्लैम चैंपियनशिप और पांच प्रीमियर अनिवार्य/ प्रीमियर खिताब हैं. 
• क्ले– कोर्ट की विशेषज्ञ मानी जाने वाली सारा ने 2012 फ्रेंच ओपन में क्ले कोर्ट पर तीन खिताब जीते. एकल और डबल्स दोनों ही के फाइनल में पहुंचीं और रॉबर्टा विंसी के साथ मिलकर डबल्स का खिताब जीता. इस जोड़ी ने 2012 अमेरिकी ओपन और 2013 और 2014 का ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब भी जीता. 2014 में विंबल्डन का महिलाओं का डबल्स खिताब जीतने के बाद करियर का ग्रैंड स्लैम पूरा करने वाली वे पांचवीं जोड़ी बनी.
दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप-
bull; दुबई टेनिस चैंपियनशिप प्रायोजक कारणों से दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के नाम से भी जाना जाता है.
• दुबई ड्यूटी फ्री के स्वामित्व और आयोजन में यह पेशेवर टेनिस प्रतियोगिता है. इसका आयोजन हर वर्ष दुबई, संयुक्त अरब अमीरात आउटडोर हार्डकोर्ट पर किया जाता है. 
• प्रतियोगिता फरवरी महीने के आखिर में होती है और पुरुषों एवं महिलाओँ की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. 
• प्रतियोगिता संयुक्त अरब अमीरात और दुबई के शासक प्रधानमंत्री एवं उप–राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम की सहायता से आयोजित की जाती है. 
• वर्ष 2001 में, एटीपी ने इस प्रतियोगिता को 250 स्तर से अधिक प्रतिष्ठित 500 स्तर पर अपग्रेड कर दिया था. 
• वर्ष 2015 में रोमानिया की सीमोना हालेप महिला एकल खिताब की विजेता थीं.

0 comments:

Post a Comment