रेल बजट 2016-17: मुख्य तथ्य-(25-FEB-2016) C.A

| Thursday, February 25, 2016
रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने 25 फरवरी 2016 को वर्ष 2016-17 का रेल बजट लोकसभा में पेश किया. कुल 1,21,000 करोड़ रुपए का बजट प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया.
रेल बजट 2016-17: मुख्य बिंदु
•    आम यात्रियों के लिए ‘अन्त्योदय’ एक्सप्रेस की घोषणा. इसके सभी डब्बे अनारक्षित होंगें.
•    उदय,तेजस,हमसफ़र नाम से नई एक्सप्रेस ट्रेनों की घोषणा.
•    हमसफर सम्पूर्ण रूप से एसी कोच वाला ट्रेन होगा.
•    डबल डेकर नाइट ट्रेन चलाये जाने की घोषणा.
•    बड़ोदरा में रेलवे यूनिवर्सिटी स्थापित करने की घोषणा.
•    यात्रियों की शिकायत के लिए नई फोन लाइन 182 प्रारंभ करने की घोषणा.
•    अगले दो वर्षों में देश के सभी रेलवे स्टेशनों को वाई-फाई करने की योजना.
•    वर्ष 2020 तक सभी मानव रहित रेलवे फाटकों को ख़त्म करने की योजना.
•    सभी बड़े स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे और महिलाओं के लिए हेल्पलाईन की व्यवस्था. 
•    रेलवे विद्युतीकरण खर्च में 50 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा, नए वित्त वर्ष में 2000 किलोमीटर रेल मार्ग का विद्यतीकरण किया जायेगा.
•    रेलवे में दुर्घटना को शून्य करने का लक्ष्य.  
•    नये वित्त वर्ष में देश के 400 रेलवे स्टेशनों को वाई-फाई करने की योजना.
•    वित्त वर्ष 2016-17 के लिए रेलवे में 1.21 लाख करोड़ रुपए निवेश की घोषणा.
•    आगामी 5 साल में रेलवे प्रोजेक्ट पर 8.5 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे.
•    रेलवे में सभी पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती होगी.
•    वित्त वर्ष 2015-16 के बजट में बिजली समेत ईधन लागत में 8,720 करोड़ रूपये की बचत.
•    रेलवे कर्मचारियों को 11.67 फीसदी ज्यादा वेतन देने की घोषणा.

0 comments:

Post a Comment