आयुष मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन के बीच पारम्परिक औषधि हेतु समझौते को मंजूरी-(19-FEB-2016) C.A

| Friday, February 19, 2016
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 17 फरवरी 2016 को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), जिनेवा के बीच पारंपरिक औषधि के क्षेत्र में सहयोगात्मक गतिविधियां बढ़ाने हेतु समझौते को मंजूरी प्रदान की.
समझौते से होने वाले लाभ
•    विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ लंबी अवधि के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय स्वीकार्यता बढ़ाने और आयुष प्रणाली को ब्रांड बनाने में मदद मिलेगी.
•    आयुष और डब्ल्‍यूएचओ के बीच शिक्षा, कौशल विकास, कार्यशालाओं, प्रकाशनों और कार्यक्रमों के आदान-प्रदान के जरिए सदस्य देशों के बीच औषधि की आयुष प्रणाली के बारे में जागरूकता बढ़ाने की सुविधा होगी.
•    डब्ल्यूएचओ पारम्परिक औषधि नीति 2014 से 2023 के कार्यान्वयन में सक्रियता बढ़ाने के लिए विशेष रूप से आयुष प्रणाली के संदर्भ में तीसरी पार्टियों के साथ सहयोग किया जाएगा.
•    आयुष मंत्रालय की मौजूदा योजनाओं के अंतर्गत आवंटित बजट में से सहयोगात्मक गतिविधियों के लिए व्यय किया जाएगा.

लंबी अवधि के सहयोग के पहले कदम में भारत, डब्ल्यूएचओ को निम्नलिखित तकनीकी आलेख/प्रकाशन तैयार करने की जिम्मेादारी सौंपेगा, जिससे भारतीय प्रणाली को बेहतर अंतर्राष्ट्रीय स्वीकार्यता दिलाने में मदद मिलेगी

1)    योग में प्रशिक्षण के लिए मानदंड
2)    आयुर्वेद चिकित्सा  के लिए मानदंड
3)    यूनानी औषधि के लिए मानदंड
4)    पंचकर्म चिकित्सा के लिए मानदंड

0 comments:

Post a Comment