उत्तरी-मध्य रेलवे ने खुर्जा जंक्शन पर अति आधुनिक कंप्यूटर आधारित सिगनल प्रणाली का शुभारम्भ किया-(19-FEB-2016) C.A

| Friday, February 19, 2016
उत्तर मध्य रेलवे ने 14 फ़रवरी 2016 को कंस्ट्रक्शन एंड ओपन लाइन यूनिट्स के सहयोग से खुर्जा जंक्शन पर अत्यंत आधुनिक कंप्यूटर आधारित सिगनल प्रणाली का शुभारम्भ किया है.
इस अत्यंत आधुनिक कंप्यूटर आधारित सिगनल प्रणाली से खुर्जा रेलवे यार्ड इलाहाबाद रेलवे डिवीजन का 256 बार रेलगाड़ियों की तेजी से निकासी के लिए अग्रणी स्टेशन बन गया. 
आधुनिक सिगनल प्रणाली की विशेषताएं-
• यह आधुनिक प्रणाली अधिक विश्वसनीय, शंटिंग आपरेशन के लिए सुरक्षित, लंबी मालगाड़ी की बेहतर हैंडलिंग, और लाइन क्षमता बढाने के लिए पूर्ण रूपेण कम्प्यूटरीकरण पर आधारित है.
• नव स्थापित कम्प्यूटरीकृत प्रणाली से गाजियाबाद कानपुर रेलवे ट्रैक पर यातायात संचालन में सुधार हेतु अति आधुनिक केंद्रीकृत यातायात सेंटर प्रणाली विस्तार को प्रोत्साहन मिलेगा.
• इस परियोजना के तहत गाजियाबाद- कानपुर रेल खंड में  दूरसंचार प्रणाली के आधुनिकीकरण पर 440 करोड़ रुपये की लागत आई.
• परियोजना को पूरा करने के लिए जर्मन विकास बैंक ने बड़े पैमाने पर आर्थिक मदद दी.

0 comments:

Post a Comment