24वें राष्ट्रीय होमियोपैथिक कांग्रेस ‘होमियो-विजन 2016’ का शुभारंभ-(18-FEB-2016) C.A

| Thursday, February 18, 2016
केंद्रीय आयुष एवं स्वास्थ्य कल्याण राज्य मंत्री (स्वततंत्र प्रभार) श्रीपद येस्सो नाईक ने 13 फरवरी 2016 को नागपुर में 24वें राष्ट्रीय होमियोपैथिक कांग्रेस ‘होमियो-विजन 2016’ का शुभारंभ किया. ‘होमियो-विजन 2016’ का मुख्य उद्देश्य होमियोपैथी के सिद्धांतों एवं प्रचलनों की वैज्ञानिक पुष्टि इसकी साख और स्वीयकार्यता को बढ़ाना है.
संबंधित मुख्य तथ्य:

•    भारतीय होमियोपैथी चिकित्सा संस्थान (आर्इआईएचपी), महाराष्ट्र राज्य शाखा, नागपुर ने होमियोपैथी में प्रौद्योगिकी, अन्वेषक अनुसंधान तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में उन्नायनों पर चर्चा करने के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन (13 व 14 फरवरी 2016) का आयोजन किया.
•    इस राष्ट्रीय सम्मेलन में दुनिया भर के 500 से अधिक होमियोपैथ चिकित्सक एवं शिक्षाविद ने भाग लिया. 
•    देश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धनतम परिवारों को सुविधाजनक एवं किफायती गुणवत्तागपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत परिकल्पित नीतियों में से एक के रूप में होमियोपैथी की भूमिका को बढ़ाने की घोषणा.
•    शिक्षा, अनुसंधान, दवा विकास एवं आपूर्ति जैसे अहम क्षेत्रों को विकसित करने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा भारतीय होमियोपैथी चिकित्सा को आगे लाने की घोषणा.

0 comments:

Post a Comment