इजराइल की तमर हाह्न संयुक्त राष्ट्र सूचना केंद्र की निदेशक नियुक्त-(12-FEB-2016) C.A

| Friday, February 12, 2016
तमर हाह्न ने 10 फरवरी 2016 को ब्यूनस आयर्स स्थित संयुक्त राष्ट्र सूचना केंद्र (यूएनआईसी) के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला. उन्हें संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून द्वारा नियुक्त किया गया.

इससे पहले हाह्न लैटिन अमेरिका एवं पनामा में वर्ष 2013 से संसाधन जुटाने के लिए एवं क्षेत्रीय कार्यालय में संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या फण्ड तैयार करने हेतु सलाहकार पद पर कार्यरत थीं.
संयुक्त राष्ट्र सूचना केंद्र (यूएनआईसी)

•    इसमें संयुक्त राष्ट्र के 63 कार्यालय कार्यरत हैं जो उन स्थानों की क्षेत्रीय भाषा में सूचनाएं उपलब्ध कराते हैं.
•    यह केंद्र मीडिया, शिक्षा संस्थानों, सरकार के साथ सहयोग, स्थानीय सिविल सोसाइटी एवं निजी क्षेत्र के बीच तालमेल के साथ काम करते हैं.
•    यह केंद्र संयुक्त राष्ट्र के उन देशों में प्रमुख सूचना केंद्र हैं.
•    इसका उद्देश्य विकाशील देशों में लोगों को संगठन के कार्यों से अवगत कराना तथा उनके बीच संयुक्त राष्ट्र के प्रति जागरुकता फैलाना है.

0 comments:

Post a Comment