लम्बी कूद के खिलाड़ी प्रेम कुमार ने एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता-(23-FEB-2016) C.A

| Tuesday, February 23, 2016
भारत के कुमारावेल प्रेम कुमार ने 22 फरवरी 2016 को कतर स्थित दोहा में आयोजित सातवें एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लम्बी कूद स्पर्धा का रजत पदक जीता. उन्होंने 7.92 मीटर की दूरी तय करके यह पदक अर्जित किया.

चीन के ज़ांग याओगुआंग ने 7.99 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक अर्जित किया. एक अन्य भारतीय खिलाड़ी अंकित शर्मा ने 7.66 मीटर की छलांग लगते समय चार फ़ाउल किये जिससे वे पदक नहीं जीत सके.

ओम प्रकाश सिंह करहाना ने शॉट पुट के दौरान 18.77 मीटर की दूरी हासिल करके कांस्य पदक जीता. इसके साथ ही दोहा में भारत ने अब तक 1 स्वर्ण, 3 रजत एवं 3 कांस्य पदक जीते.

भारत की महिला टीम छठे स्थान पर रही जबकि पुरुष टीम आठवें स्थान पर रही. भारत ने लिए अब तक इकलौता स्वर्ण पदक लम्बी कूद के खिलाड़ी मयूका जॉनी ने जीता.

वर्ष 2017 में एशियन एथलेटिक्स (आउटडोर) चैंपियनशिप का आयोजन भारत स्थित रांची में किया जायेगा.

0 comments:

Post a Comment