केंद्रीय रेल मंत्रालय ने उपनगरीय यात्रियों की सुविधा के लिए मोबाइल टिकट एप्प आरंभ किया-(12-JUL-2015) C.A

| Sunday, July 12, 2015
केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 8 जुलाई 2015 को अनारक्षित टिकटों के लिए मुंबई में मोबाइल एप्प आरंभ किया. यह एप्प 123 किलोमीटर लम्बे चर्चगेट-धौरोड के 35 स्टेशनों को कवर करेगा.

मंत्रालय ने आईटी आधारित दो अन्य सेवाएं भी आरंभ की हैं जिसमें प्रीमियर ट्रेनों के लिए एसएमएस द्वारा गंतव्य अलर्ट सेवा तथा हिंदी में एक ई-टिकटिंग पोर्टल भी आरंभ किया गया है.

मोबाइल टिकटिंग आवेदन

अनारक्षित टिकटों की मोबाइल टिकटिंग आवेदन द्वारा मुंबई में लाखों यात्रियों को परेशानी रहित यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी.

रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र द्वारा विकसित इस एप्प का उद्देश्य कागज रहित अनारक्षित टिकट सुविधा देना तथा टिकटों की छपाई की आवश्यकता को समाप्त करना है.

यह एप्प एंड्रायड तथा विंडोज़ फोन में कार्य करता है.

इसे गूगल प्ले स्टोर अथवा विंडोज़ स्टोर द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है.

इसमें ऑन-स्क्रीन अलर्ट भी जारी किये जाते हैं ताकि यात्री को यात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो.

एप्प में मौजूद रेलवे वॉलेट द्वारा टिकटों का भुगतान किया जा सकता है.

टिकट बुकिंग के बाद यात्री को टिकट बुकिंग की संक्षिप्त जानकारी स्क्रीन पर मिल जाएगी.

0 comments:

Post a Comment