भारतीय अमेरिकी प्रोफेसर ब्रज बी काचरु का निधन-(03-AUG-2016) C.A

| Wednesday, August 3, 2016
Braj B Kachru
प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी भाषाविद ब्रज बी काचरु का 29 जुलाई 2016 को इलेनॉइस स्थित अर्बना में निधन हो गया. वे 84 वर्ष के थे.

काचरु ने ‘वर्ल्ड इन्ग्लिशेस’ शब्द का आरंभ किया था. वे कश्मीरी में प्रकाशित उनके अध्ययन के कारण भी प्रसिद्ध थे.

ब्रज बी काचरु

•    15 मई 1931 को श्रीनगर में जन्मे काचरु ने विश्व अंग्रेजी में अहम योगदान दिया है.

•    उन्होंने विश्व इंग्लिश एवं कश्मीरी भाषा में शोध किया एवं उनकी विभिन्न पुस्तकें भी प्रकाशित हुईं.

•    यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलेनॉइस के भाषा विभाग में वे 1968 से 1979 तक अध्यक्ष पद पर रहे.

•    वर्ष 1985 से 1991 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय भाषा विभाग में अंग्रेजी भाषा विभाग की अध्यक्षता की.


•    वे जून 1996 से जनवरी 2000 तक वे सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडी के निदेशक भी रहे.

•    वर्ष 1984 में वे अमेरिकी भाषा विज्ञान सोसाइटी में डायरेक्टर पद पर नियुक्त किये गये.

•    वर्ष 1997 से 1999 तक वे इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर वर्ल्ड इंग्लिश के अध्यक्ष भी रहे.

•    उन्होंने 25 से अधिक पुस्तकों एवं 100 से अधिक शोध पत्रों का संपादन किया.

•    उनके द्वारा लिखित ‘द अल्केमी ऑफ़ इंग्लिश: द स्प्रेड, फंक्शन्स एंड मॉडल्स ऑफ़ नॉन-नेटिव इन्ग्लिशेस’ नामक पुस्तक को काफी प्रसिद्धी हासिल हुई.

•    कैंब्रिज हिस्ट्री ऑफ़ इंग्लिश लैंग्वेज में वे संपादक रहे.

0 comments:

Post a Comment