29 जुलाई 2016 को भारत– थाईलैंड संयुक्त सैन्य अभ्यास मैत्री कराबी, थाईलैंड में समाप्त हो गया. यह सैन्य अभ्यास रॉयल थाईलैंड सेना के तत्वाधान में 15 जुलाई 2016 को शुरु हुआ था.
इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का उद्देश्य शहरी परिवेश में आतंकवादी अभियानों के संचालन पर सेना के दलों को प्रशिक्षित करना था.
अभ्यास मैत्री 2016:
• भारतीय सेना और रॉयल थाइलैंड आर्मी के 90 सैनिकों ने दो सप्ताह तक चले इस अभ्यास में हिस्सा लिया.
• इस अभ्यास में संयुक्त प्रशिक्षण, दोनों देशों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हथियारों एवं उपकरणों से परिचय शामिल है.
• आतंकवाद का मुकाबला करने के दौरान समूहों, ड्रिल्स और रणनीति के विश्लेषण की प्रक्रियाएं भी सीखी गईं.
• घेराबंदी और खोज, छापेमारी एवं खोजो और नष्ट करो मिशनों जैसे अभियानों के अलावा शहरी माहौल में क्षेत्र प्रभुत्व अभियानों के संचालन के तौर– तरीके साझा किए गए.
• अभ्यास के दौरान दोनों ही सेना परस्पर कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए आम रणनीतिक प्रक्रियाओं और ड्रिल्स का इजाद करने में सक्षम थीं.
0 comments:
Post a Comment