वर्ष 2015 के लिए किंग फैजल अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार (केएफआइपी, The
King Faisal International Prize for 2015) गैर अरबी भारतीय इस्लामिक स्कॉलर
डॉ. जाकिर नाइक सहित पांच लोगों को प्रदान किया गया.
भारतीय इस्लामी विद्वान और तुलनात्मक धर्म विशेषज्ञ डॉ. जाकिर नाइक को सउदी अरब के शाह सलमान ने इस्लाम धर्म के प्रति उनकी सेवा के लिए इस पुरस्कार से 1 मार्च 2015 को सम्मानित किया. यह सउदी अरब के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है.
भारतीय इस्लामी विद्वान और तुलनात्मक धर्म विशेषज्ञ डॉ. जाकिर नाइक को सउदी अरब के शाह सलमान ने इस्लाम धर्म के प्रति उनकी सेवा के लिए इस पुरस्कार से 1 मार्च 2015 को सम्मानित किया. यह सउदी अरब के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है.
वर्ष 2015 के लिए अरबी भाषा एवं साहित्य श्रेणी में कोई पुरस्कार नहीं दिया गया.
वर्ष 2015 के विजेताओं के नामों की घोषणा मक्का के गवर्नर प्रिंस खालिद अल-फैजल और केएफआइपी के महासचिव अब्दुल्ला अल-ओतैमीन ने रियाद में 5 फरवरी 2015 को की थी.
डॉ. जाकिर नाइक
डॉ. जाकिर नाइक को इस्लाम की सेवा के लिए दिया गया. 49 वर्षीय डॉ. जाकिर इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक हैं. डॉ. नाइक तुलनात्मक धर्म के प्राधिकारी एवं इस्लाम के अंतरराष्ट्रीय उपदेशक हैं.
किंग फैजल अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार (केएफआइपी) की श्रेणियां एवं उनके विजेता
• इस्लाम की सेवा के क्षेत्र में: डॉ. जाकिर नाइक
• इस्लामिक अध्ययन के क्षेत्र में: डॉ. अब्दुल अजीज बिन अब्दुल रहमान काकी
• अरबिक भाषा एवं साहित्य के क्षेत्र में : किसी को नहीं
• चिकित्सा के क्षेत्र में: प्रोफेसर जेफ़री इवान गार्डन (Professor Jeffrey Ivan Gordon)
• विज्ञान के क्षेत्र में: प्रोफेसर ओमर म्वानेस याघी (Professor Omar Mwannes Yaghi) एवं प्रोफेसर माइकल ग्रेटजेल (Professor Michael Grätzel)
किंग फैजल अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार (केएफआइपी)
इस पुरस्कार के तहत विजेता को हस्तलिखित अरबी प्रमाणपत्र, दो सौ ग्राम का स्वर्ण पदक, नकद 7.5 लाख सऊदी रियाल (करीब 1.23 करोड़ रुपए) प्रदान किया जाता है.
इसकी शुरुआत वर्ष 1979 में की गई थी. प्रारम्भ में किंग फैजल अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार केवल तीन श्रेणियों- इस्लाम की सेवा, इस्लामिक अध्ययन, अरबिक भाषा एवं साहित्य में दिया जाता था. परन्तु इस पुरस्कार के तहत वर्ष 1981 में चिकित्सा को और वर्ष 1984 में विज्ञान के क्षेत्र को शामिल कर लिया गया.
यह पुरस्कार प्रतिवर्ष दिया जाता है.
वर्ष 2015 के विजेताओं के नामों की घोषणा मक्का के गवर्नर प्रिंस खालिद अल-फैजल और केएफआइपी के महासचिव अब्दुल्ला अल-ओतैमीन ने रियाद में 5 फरवरी 2015 को की थी.
डॉ. जाकिर नाइक
डॉ. जाकिर नाइक को इस्लाम की सेवा के लिए दिया गया. 49 वर्षीय डॉ. जाकिर इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक हैं. डॉ. नाइक तुलनात्मक धर्म के प्राधिकारी एवं इस्लाम के अंतरराष्ट्रीय उपदेशक हैं.
किंग फैजल अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार (केएफआइपी) की श्रेणियां एवं उनके विजेता
• इस्लाम की सेवा के क्षेत्र में: डॉ. जाकिर नाइक
• इस्लामिक अध्ययन के क्षेत्र में: डॉ. अब्दुल अजीज बिन अब्दुल रहमान काकी
• अरबिक भाषा एवं साहित्य के क्षेत्र में : किसी को नहीं
• चिकित्सा के क्षेत्र में: प्रोफेसर जेफ़री इवान गार्डन (Professor Jeffrey Ivan Gordon)
• विज्ञान के क्षेत्र में: प्रोफेसर ओमर म्वानेस याघी (Professor Omar Mwannes Yaghi) एवं प्रोफेसर माइकल ग्रेटजेल (Professor Michael Grätzel)
किंग फैजल अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार (केएफआइपी)
इस पुरस्कार के तहत विजेता को हस्तलिखित अरबी प्रमाणपत्र, दो सौ ग्राम का स्वर्ण पदक, नकद 7.5 लाख सऊदी रियाल (करीब 1.23 करोड़ रुपए) प्रदान किया जाता है.
इसकी शुरुआत वर्ष 1979 में की गई थी. प्रारम्भ में किंग फैजल अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार केवल तीन श्रेणियों- इस्लाम की सेवा, इस्लामिक अध्ययन, अरबिक भाषा एवं साहित्य में दिया जाता था. परन्तु इस पुरस्कार के तहत वर्ष 1981 में चिकित्सा को और वर्ष 1984 में विज्ञान के क्षेत्र को शामिल कर लिया गया.
यह पुरस्कार प्रतिवर्ष दिया जाता है.
0 comments:
Post a Comment