भारत और सेशेल्स के बीच सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए चार समझौते पर हस्ताक्षर-(13-MAR-2015) C.A

| Friday, March 13, 2015

भारत ने 11 मार्च2015 को हिंद महासागर द्वीप राष्ट्र सेशेल्स के साथ सुरक्षा और समुद्री साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए चार समझौतों पर हस्ताक्षर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेशेल्स के राष्ट्रपति जेम्स एलिक्स माइकल की मौजूदगी में किए गए. विदित हो की प्रधानमंत्री इस समय तीन देशों की यात्रा पर हैं. 
चार समझौतों पर हस्ताक्षर निम्नलिखित श्रेणियों में किए गए
हाइड्रोग्राफी में सहयोग
अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग
ढांचागत विकास में सहयोग
नेविगेशन चार्ट और इलेक्ट्रॉनिक नौवहन चार्ट की बिक्री में सहयोग
मोदी ने सेशेल्स में तटीय निगरानी रडार परियोजना का शुभारंभ किया जिसे दोनों देशों के बीच पुनः सहयोग की शुरुआत के रूप में देखा जा सकता है. मोदी ने इसके साथ ही यह भी घोषणा की कि भारत सेशेल्स नागरिकों के तीन महीने फ्री वीजा करने के लिए अनुदान देगा.
इसके अलावा सेशल्स हिंद महासागर क्षेत्र की सुरक्षा और संरक्षा के लिए अपना अतुलनीय योगदान लगातार बनाये रखेगा. इस यात्रा के साथमोदी 34 साल में सेशल्स का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं. इसके पूर्व इंदिरा गांधी ने 1981 में इस देश का दौरा किया था.

0 comments:

Post a Comment