भारतीय शोधकर्ता मिनोती आप्टे न्यू साउथ वेल्स वीमेन ऑफ द ईयर 2015 पुरस्कार से सम्मानित-(18-MAR-2015) C.A

| Wednesday, March 18, 2015

भारतीय शोधकर्ता मिनोती आप्टे को 17 मार्च 2015 को ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) वीमेन ऑफ द ईयर 2015 पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
उन्हें यह सम्मान कैंसर पर शोध, उच्च शिक्षा व भारतीय समुदाय के प्रति योगदान के लिए प्रदान किया गया. यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स में शोधकर्ता आप्टे को एनएसडब्ल्यू के प्रमुख माइक बेयर्ड और मिनिस्टर फॉर वीमेन प्रू गोवार्ड ने एनएसडब्ल्यू की संसद में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया. आप्टे सिडनी की महत्वपूर्ण भारतीय आबादी के लिए काम करने वाली मराठी एसोसिएशन ऑफ सिडनी की एक सक्रिय सदस्य हैं.
यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स के साउथ वेल्स सिडनी क्लीनिकल स्कूल में प्रोफेसर आप्टे को वर्ष 2014 में चिकित्सा शोध, उच्च शिक्षा व भारतीय समुदाय के प्रति योगदान के लिए ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया पदक से भी सम्मानित किया गया.

0 comments:

Post a Comment