बिहार बजट 2015-16: मुख्य विन्दु-(20-MAR-2015) C.A

| Friday, March 20, 2015

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 12 मार्च 2015  को बिहार सरकार ने वित्तीय वर्ष 2015-16  का बजट को पेश किया.
बजट का कुल आकार 120685.32 करोड़ रुपये का है. जिसमे योजना गत व्यय 57437 करोड़ रुपए  है और गैर-योजनागत व्यय 63259 करोड़ रुपए है.
बजट 2015-16 की मुख्य विशेषताएँ 

पिछले कुछ वर्षों में दो अंकों की वृद्धि दर दर्ज करने के बाद बिहार की विकास दर 2014-15 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में 9.92 प्रतिशत की गिरावट आई है. वर्ष 2015 -16 के लिए जीएसडीपी अनुमान 455451 करोड़ रुपए है.
• 2015-16 के दौरान राज्य का राजस्व अधिशेष 11980.95 करोड़ रुपए का है जो जीएसडीपी का 2.63% है.
वर्ष 2015-16 के लिए राज्य का राजकोषीय घाटा 13,584.46 करोड़ रुपए होने का अनुमान किया गया है जो जीएसडीपी का 2.98% है.
• 2015-16 का बकाया लोक ऋण 89239.87 रुपए अनुमानित है जो जीएसडीपी का 19.58% है.
कुल व्यय में विकास व्यय और गैर-विकास व्यय का प्रतिशत क्रमश: 68.28 और 31.72 है.
कुल व्यय में राजस्व और पूंजीगत व्यय का प्रतिशत क्रमश: 75.58 और 24.42 है.
• 2015-16 के लिए कुल व्यय में गैर-योजना और योजना व्यय का प्रतिशत क्रमश: 52.42 और 47.58 है.
वर्ष 2008-09 के बाद से ऋण की अदायगी के लिए प्रावधान बनाने के लिए एक समेकित निक्षेप निधि बनाई गई है. यह संकट के समय राज्य के ऋण दायित्वों को पूरा करने में मदद करेगा. वर्ष 2015-16 में 491.84 करोड़ रुपए फंड में निवेश करने के लिए प्रस्तावित है.
राज्य बजट 2015-16 के लिए विभागवार आवंटन
विभाग का नाम   
परिव्यय योजना (करोड़ रुपये में)  
प्रतिशत में परिव्यय
शिक्षा
10950.14
19.16
ग्रामीण कार्य      
5612.30
9.82
ग्रामीण विकास               
5420.13
9.49
ग्रामीण निर्माण             
4856.22
8.50
समाज कल्याण             
4132.77
7.23
उर्जा
4058.60
7.10
स्वास्थ्य
2372.00
4.15
कृषि 
2342.35
4.10
खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण 
2121.63
3.71
पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग
1970.03
3.45
अन्य   
13301.45
23.28
कुल 
57137.62
100.00
संक्षिप्त में 2015-16  का बजट अनुमान:
कुल व्यय: 120685.32 करोड़ रुपए
कुल योजना आकार: 57425.73 करोड़ रुपए
कुल गैर-योजना का आकार: 63,259.59 करोड़ रुपए
राजस्व अधिशेष: 11980.95 करोड़ रुपए(जीएसडीपी का 2.63%)
राजकोषीय घाटा: 13584.46 करोड़ रुपए(जीएसडीपी 2. 98%)

राज्य के कर राजस्व:
क) वाणिज्यिक कर: 21,375.00 करोड़ रुपए
ख) उत्पाद शुल्क : 4000.00 करोड़ रुपए
ग) स्टाम्प और पंजीकरण: 4000.00 करोड़ रुपए
घ) परिवहन: 1200.00 करोड़ रुपए
ई) भूमि राजस्व: 300.00 करोड़ रुपए

राज्य के मुख्य गैर कर राजस्व 
क) पेंशन शेयर की देनदारियों के लिए झारखंड राज्य से प्राप्य: 1600.00 करोड़ रुपए
ख) खान : 1000.00 करोड़ रुपए
ग) ब्याज प्राप्तियाँ : 312.13 करोड़ रुपए
घ) सिंचाई : 34.00 करोड़ रुपए
ई) अन्य गैर कर: 449.73 करोड़ रुपए

प्रतिबद्ध व्यय
क) वेतन - (i)  गैर-योजनागत : 17,757.90 करोड़ रुपए (ii) योजनागत : 776.85 करोड़ रुपए
ख) पेंशन: 12,979.67 करोड़ रुपए
ग) ब्याज: 7220.77 करोड़ रुपए
घ) लोक ऋणका पुनर्भुक्तान: 3895.28 करोड़ रुपए

0 comments:

Post a Comment