आंतकवाद विरोधी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन जयपुर में संपन्न-(22-MAR-2015) C.A

| Sunday, March 22, 2015

अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी सम्मेलनजयपुर, राजस्थान में 21 मार्च 2015 को संपन्न हुआ. केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी सम्मेलनका उद्घाटन 19 मार्च 2015 को किया.  इस तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन इंडिया फाउंडेशन द्वारा पुलिस सुरक्षा और आपराधिक न्याय के सरदार पटेल विश्वविद्यालय के सहयोग से किया गया.
इस दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मध्ययुगीन विचारधारा में विश्वास करने वाले संगठन आईएसआईएस की युवा एवं शिक्षित लोगों में अपील वैश्विक चिंता का विषय है. 

यह सम्मेलन विभिन्न सरकारी एजेंसियों, विद्वानों, सामरिक विचारकों, क्षेत्र के विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं, शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों, जो आतंकवाद विरोधी हैं, के लिए एक वैश्विक मंच है. 

इस सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी रणनीतियों पर विचार किया गया.

भारत पिछले कई दशकों से सीमापार से आतंकवाद का सामना कर रहा है. आतंकवाद की कोई सीमा नहीं होती और आतंकवाद देशों की संप्रभुता का सम्मान नहीं करता.

0 comments:

Post a Comment