सिंगापुर के प्रथम प्रधानमंत्री ली कुआन यू का निधन-(24-MAR-2015) C.A

| Tuesday, March 24, 2015

सिंगापुर के प्रथम प्रधानमंत्री ली कुआन यू का 23 मार्च 2015 को सिंगापुर जनरल अस्पताल में 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया. सिंगापुर को छोटे बंदरगाह से कारोबार का वैश्विक केन्द्र बनाने का श्रेय ली कुआन यू को दिया जाता है.
ली कुआन यू के बारे में
·         कुआन ली ने केम्ब्रिज से वकालत की पढ़ाई की थी.
·         कुआन ली ने सिंगापुर का प्रधानमंत्री रहते हुए देश को विश्व के शीर्ष देशों की कतार में खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई.
·         वह पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) के सह संस्थापक थे.
·         ली कुआन यू वर्ष 1959 में सिंगापुर के पहले प्रधानमंत्री बने.
·         उन्होंने वर्ष 1965 में अपने देश की स्वतंत्रता के बाद उसे विश्व के सबसे समृद्ध देशों में लाने के लिए में अहम भूमिका निभाई थी.
·         ली के बड़े बेटे ली सीन लूंग सिंगापुर के वर्तमान प्रधानमंत्री हैं.
·         उन्होंने 31 वर्ष तक सिंगापुर के प्रधानमंत्री पद का दायित्व संभालने के बाद वर्ष 1990 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
·         ली को सिंगापुर का संस्थापक जनक कहा जाता है और उन्हें देश को महज तीन दशक के भीतर आर्थिक शक्ति के रूप में तब्दील करने का श्रेय जाता है
·         उनके 30 वर्षीय कार्यकाल में सिंगापुर एक समृद्ध अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य केंद्र के साथ-साथ विकसित देश भी बना.

0 comments:

Post a Comment