एमसी मैरीकॉम पूर्वोत्तर क्षेत्र की ब्रांड एंबेसडर नियुक्त-(18-MAR-2015) C.A

| Wednesday, March 18, 2015

केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने 14 मार्च 2015 को पूर्वोत्तर क्षेत्र के ब्रांड एंबेसडर के रूप में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को नियुक्त करने की घोषणा की.
पूर्वोत्तर क्षेत्र में उपलब्ध 2.4 लाख करोड़ रुपए की कारोबारी संभावनाओं को निवेशकों के समक्ष रखने हेतु एमसी मैरीकॉम को इस क्षेत्र का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया. एमसी मैरीकॉम का नाम पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा मशहूर हस्तियों की सूची में से चुना गया.
एमसी मैरीकॉम के बारे में
·         एमसी मैरीकॉम मैरीकॉम मणिपुर के उत्तर-पूर्वी राज्य के आदिवासी समुदाय कोम से संबंधित भारतीय मुक्केबाज है.
·         एमसी मैरीकॉम पांच बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता है.
·         वह एकमात्र भारतीय महिला मुक्केबाज है जिन्होंने वर्ष 2012 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया और फ्लाईवेट (51 किग्रा) वर्ग में प्रतिस्पर्धा की और कांस्य पदक जीता.
·         एमसी मैरीकॉम वर्ष 2014 के इंचियोन एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज थी.
·         मैग्निफिशेंट मैरी कॉम' नाम से मशहूर मैरीकॉम का जन्म 1 मार्च 1883 को मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में हुआ था.
पुरस्कार 
•    वर्ष 2013 में पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त किया.
•    वर्ष 2010 में मुक्केबाजी के लिए पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त किया.
•    वर्ष 2003 में मुक्केबाजी के लिए अर्जुन पुरस्कार सम्मानित किया गया.
•    वर्ष 2009 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

आत्मकथा
•    अनब्रेकेबल
•    मैरीकॉम की जीवनी पर आधारित मैरीकॉम फिल्म को वर्ष 2014 में जारी किया गया था. इस फिल्म में मैरीकॉम की भूमिका प्रियंका चोपड़ा ने निभाई थी. इस फिल्म को ओमंग कुमार ने निर्देशित किया.

0 comments:

Post a Comment