पांचजन्य के पूर्व संपादक बलदेव शर्मा नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष नियुक्त-(03-MAR-2015) C.A

| Tuesday, March 3, 2015

केंद्र सरकार ने पांचजन्य के पूर्व संपादक बलदेव शर्मा को नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) का अध्यक्ष 2 मार्च 2015 को नियुक्त किया. इन्होंने ए सेतुमाधवन का स्थान लिया. मलयालम भाषा के लेखक ए सेतुमाधवन (73) ने 2 मार्च 2015 को नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. संप्रग सरकार ने ए सेतुमाधवन को नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) का अध्यक्ष 6 सितंबर 2012 को नियुक्त किया था. 

ओडिशा के बरहमपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर नारायण राव और गोरखपुर स्थित प्राचीन इतिहास, पुरातत्व एवं सांस्कृतिक विश्वविद्यालय के ईश्वर शरण विश्वकर्मा को भारतीय इतिहास शोध परिषद (आईसीएचआर) की नवगठित टीम में शामिल किया गया.
बलदेव शर्मा आरएसएस के मुखपत्र पांचजन्य के संपादक रहे. 
ए सेतुमाधवन 
ए सेतुमाधवन ने 17 उपन्यास और लघु कहानियों के 20 संग्रह लिखे हैं. उनकी कई रचनाओं का अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में अनुवाद हुआ है. उनका नवीतनम लघु कथा संग्रह का नाम ए गेस्ट फॉर अरूंधति एंड अदर स्टोरीजहै.

ए सेतुमाधवन को केंद्रीय साहित्य अकादमी पुरस्कार’, ‘केरल साहित्य अकादमी पुरस्कारऔर वयलार पुरस्कारसे सम्मानित किया जा चुका है.

विदित हो कि राजग सरकार ने लीला सैमसन के इस्तीफे के बाद फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी को जनवरी 2015 में केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) का अध्यक्ष नियुक्त किया.  

नेशनल बुक ट्रस्ट 
नेशनल बुक ट्रस्ट की स्थापना 1957 में तत्कालीन शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने की थी. एनबीटी की स्थापना का उद्देश्य सभी बड़ी भारतीय भाषाओं में किफायती दामों में साहित्य का प्रकाशन कर समाज में अध्ययन की संस्कृति को बढ़ावा देना है.

0 comments:

Post a Comment