जिम्बाब्वे के क्रिकेटर ब्रेंडन टेलर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास-(22-MAR-2015) C.A

| Sunday, March 22, 2015

जिम्बाब्वे के क्रिकेटर ब्रेंडन टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 14 मार्च 2015 को संन्यास ले लिया.
ब्रेंडन टेलर का ऑस्ट्रेलिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2015 के ग्रुप 'बी' में जिम्बाब्वे की भारत के खिलाफ 6 विकेट से पराजय के साथ ही एक दिवसीय क्रिकेट कॅरियर का अंत हुआ.
टेलर ने अपने कैरियर के अंतिम मैच में भारत के खिलाफ शतक बनाया और विश्व कप में लगातार दो शतक लगाने वाले जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी बने. उन्होंने 99 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के की साहयता से 138 रन बनाए.
ब्रेंडन टेलर
·         टेलर ने 7 मार्च को आयरलैंड के खिलाफ होबार्ट में 121 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने भारत के खिलाफ 14 मार्च 2015 को शतक बनाया.
·         टेलर 23 टेस्ट और 26 ट्वेंटी-20 मैचों में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने 2011 विश्व कप के बाद जिम्बाब्वे टीम की कमान भी संभाली थी.
·         टेलर ने कुल 167 एकदिवसीय मैचों में 34.82 की औसत से 8 शतक और 32 अर्धशतक की सहायता से कुल 5258 रन बनाए. इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 145 रन है. इन्होंने कुल 98 कैच लिए.
·         टेलर ने कुल 23 टेस्ट मैचों में 34.72 की औसत से 4 शतक और 7 अर्धशतक की सहायता से कुल 1493 रन बनाए. इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 171 रन है.
·         टेलर जिम्बाब्वे की तरफ से एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं.
·         टेलर जिम्बाब्वे की तरफ से एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. सूचीं में पहले स्थान पर एंडी फ्लॉवर (6786) और दूसरे स्थान पर ग्रांट फ्लॉवर (6571) हैं.

0 comments:

Post a Comment