चौथे राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कारों की घोषणा-(28-MAR-2015) C.A

| Saturday, March 28, 2015

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव बिमल जुल्का ने 20 मार्च 2015 को नई दिल्ली में चौथे राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कारों की घोषणा की. पुरस्कारों का चयन फोटो पत्रकारों की एक ज्यूरी समिति ने किया. पुरस्कार से संबंधित जूरी के अध्यक्ष अनिल रिसाल सिंह थे.
सुरेंद्र आर. पटेल को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. स्वरूप दत्ता को प्रोफेशनल फोटोग्राफर ऑफ द ईयर का पुरस्कार प्रदान किया गया. शशिकुमार को शौकिया फोटोग्राफर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
पेशेवर वर्ग का विषय 'हमारा भारत, स्वेच्छ भारत' था जबकि गैर-पेशेवर वर्ग का विषय 'माता और शिशु' था.
पेशेवर श्रेणी में पुरस्कार
•    जयेश नवीनचंद्र शाह
•    अतुल बसंत घग
•    प्रवीण रावत
•    अरविन्द कुमार जैन
•    उमेश निकम

गैर-पेशेवर फोटोग्राफर श्रेणी 
•    निमई चंद्र घोष
•    मुकेश जे. ठक्कर
•    तबीन्हा अंजुम
•    जयदीप मुखर्जी
•    अखिल हर्दिया
राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार के बारे में
राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार प्रत्येक वर्ष विभिन्न श्रेणियों में प्रख्यात फोटो पत्रकारों को भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जाते हैं. पुरस्कार स्वरुप नकद पुरस्कार, पदक और प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाते हैं. लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार हेतु 150000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाता है. पेशेवर और शौकिया वर्ग में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफर को 175000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है.

0 comments:

Post a Comment