पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस पार्टी के नेता पाटी रिपल किंदिया का निधन-(31-MAR-2015) C.A

| Tuesday, March 31, 2015

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस पार्टी के नेता पाटी रिपल किंदिया का 26 मार्च 2015 को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
वे 2004 में मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए-1 सरकार के अंतर्गत पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास के मंत्री और केन्द्रीय जनजाति मामलों के मंत्री रहे. उन्होंने वर्ष 2009 में सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया.
वे मेघालय की राजनीति में एक प्रमुख व्यक्ति थे. वह वर्ष 1970 से वर्ष 1993 के बीच मेघालय विधानसभा के सदस्य रहे थे. वर्ष 1975 से वर्ष 1988 के बीच किंदिया ने मुख्यमंत्री और विधानसभा के अध्यक्ष विपक्ष के नेता के रूप में और राज्य में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया.
वे वर्ष 1993 से वर्ष 1998 तक मिजोरम के राज्यपाल भी रहे. वे लोकसभा की शिलांग निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार (1998, 1999 और 2004) लोकसभा सदस्य चुने गए.
किंदिया असम सहकारी अपेक्स बैंक के उपाध्यक्ष थे. वे शिलांग सहकारी शहरी बैंक के संस्थापक और मेघालय सहकारी अपेक्स बैंक के संस्थापक अध्यक्ष थे. वे कई वर्षों तक असम और मेघालय में रेड क्रॉस के प्रमुख रहे थे.

0 comments:

Post a Comment