वर्ल्ड दिस वीक: 2 मार्च-8 मार्च 2015-(16-MAR-2015) C.A

| Monday, March 16, 2015

2 मार्च
नामीबिया के निवर्तमान राष्ट्रपति हिफिकेपुन्ये पोहाम्बा को  वर्ष 2014 के मो. इब्राहीम पुरस्कार से सम्मानित किया गया
ब्रिटेन की शाही टकसाल ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के नाम से एक नए सिक्के का अनावरण किया.
चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी हुआवेई ने पहली एंड्रॉयड वियर स्मार्टवॉच हुआवेई वॉच लांच की.
ऑनलाइन टैक्सी सेवा समूह ओला कैब्स ने बेंगलुरू आधारित अपनी प्रतिद्वंदी  टैक्सी फॉर श्योर का 200 मिलियन यूएस डॉलर के सौदे पर अधिग्रहण कर लिया है.

3
मार्च
दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर हाशिम अमला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20 शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने. 
• ‘
वन्यजीव अपराध गंभीर है, वन्यजीव अपराध के बारे में गंभीर हो जाओविषय के साथ वर्ष 2015 का विश्व वन्यजीव दिवस मनाया गया.
नीलोफर रहमानी, नादिया शरमीन और तबस्सुम अदनान को वर्ष 2015 के अंतरराष्ट्रीय महिला वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
भारतीय मूल के अमेरिकी चिकित्सक राहुल जिंदल फुलब्राइट-नेहरू विशिष्ट विशिष्ट सम्मान के लिए चयनित किए गए.

4
मार्च
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने पर्थ में अफगानिस्तान के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया.
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) ने वृत्तचित्र भारत की बेटी का प्रसारण किया.

5
मार्च
हिंदी शिक्षक और भारतविद् डॉ लोठार लुत्से का बर्लिन में निधन हो गया.
श्रीलंका सरकार ने चीन द्वारा कोलंबो में पोर्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी.
नेपाल की राजधानी काठमांडू और भारत में शिव की नगरी वाराणसी के बीच सीधी बस सेवा प्रारंभ किया गया.

6
मार्च
यूएसटी ग्लोबल ने वूमंस सेफ़्टी एप्प आईसेफ (isafe) लॉन्च किया. 
नासा के डॉन स्पेसक्राफ्ट ने छोटे ग्रह सेरेस के चारों ओर अपनी कक्षा पूरी कर ली.
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ग्रुप (आईएसआईएस) ने ईराक के प्राचीन शहर नीमरूद को नष्ट कर दिया.

7
मार्च
भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण-VIII नेपाल के सालझण्डी में संपन्न हो गया.

8
मार्च
स्पेन की कैरोलिना मारिन ने भारत की सायना नेहवाल को पराजित कर ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2015 का ख़िताब जीता.
श्रीलंका के भूतपूर्व क्रिकेट कप्तान और बल्लेबाज कुमार संगकारा ने टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास लेने की घोषणा की.

0 comments:

Post a Comment