कर्नाटक ने शेष भारत को पराजित कर ईरानी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट जीता-(22-MAR-2015) C.A

| Sunday, March 22, 2015

कर्नाटक ने शेष भारत को 246 रन से हराकर ईरानी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट 21 मार्च 2015 को जीत लिया. कर्नाटक ने लगातार दूसरी और कुल छठी बार ईरानी कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीता.
कनार्टक दूसरी पारी में 422 रन बनाकर आउट हो गया. मनीष पांडे 123 रन बनाकर नाबाद रहे. मनीष ने 164 गेंदों की पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाए. मनीष पांडे मैन आफ द मैच घोषित किए गए.
शेष भारत के सामने 403 रनों का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम 156 रनों पर ऑल आउट हो गई. लेग स्पिनर गोपाल ने कर्नाटक की तरफ से 39 रन देकर चार विकेट लिये. शेष भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 86 रन देकर पांच विकेट लिये.
कर्नाटक ने पहली पारी में 244  बनाए जबकि शेष भारत पहली पारी में 264 रन पर ऑल आउट हो गई. कर्नाटक टीम के कप्तान आर विनय कुमार और शेष भारत के कप्तान मनोज तिवारी रहे.
विदित हो कि वर्ष 2014 की ईरानी ट्रॉफी कर्नाटक ने बेंगलुरू में शेष भारत को एक पारी और 222 रन से हराकर जीती थी. ईरानी ट्रॉफी पहली बार वर्ष 1959-60 में खेली गई, जिसमें मुंबई विजेता रहा और शेष भारत उप विजेता था.

0 comments:

Post a Comment