प्रो. दीपक नायर की पुस्तक ‘फेसेस एंड प्लेसेस’ का विमोचन-(27-MAR-2015) C.A

| Friday, March 27, 2015

फेसेस एंड प्लेसेस: प्रो. दीपक नायर 
भारत के उपराष्ट्रपति मुहम्मद हामिद अंसारी ने प्रो. दीपक नायर (Prof. Deepak Nayyar) द्वारा लिखित पुस्तक फेसेस एंड प्लेसेस’ (Faces and Places) का 25 मार्च 2015 को विमोचन किया.
प्रो. दीपक नायर से सम्बंधित मुख्य तथ्य 
अर्थशास्त्री प्रो. दीपक नायर वर्ष 2000-05 तक दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति रहे. 
प्रो. दीपक नायर जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्राध्यापक रहे. 
उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ ऑक्सफोर्ड, यूनिवर्सिटी ऑफ़, यूनिवर्सिटी ऑफ़ ससेक्स, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कलकत्ता एवं न्यू स्कूल फॉर सोशल रिसर्च, न्यूयार्क में अध्यापन का कार्य किया. 
इनकी अन्य प्रमुख पुस्तकें निम्नलिखित हैं.
1. डेवलपिंग कंट्रीज इन द वर्ल्ड इकोनॉमी (Developing Countries in the World Economy)
2. माइक्रोइकोनॉमिक्स एंड ह्युमन डेवलपमेंट (Macroeconomics and Human Development)
3. लिबरलाइजेशन एंड डेवलपमेंट (Liberalization and Development)
4. ट्रेड एंड ग्लोबलाइजेशन (Trade and Globalization)
5. स्टेबिलिटी विद ग्रोथ : माइक्रोइकोनॉमिक्स, लिबरलाइजेशन एंड डेवलपमेंट (Stability with Growth: Macroeconomics, Liberalization and Development)

0 comments:

Post a Comment