प्रधानमंत्री ने बागवानी शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए शहीद भगत सिंह संस्थान स्थापित करने की घोषणा की-(25-MAR-2015) C.A

| Wednesday, March 25, 2015

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 मार्च 2015 बागवानी शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए शहीद भगत सिंह पीजी इंस्टीट्यूट की स्थापना अमृतसर  पंजाब में करने की घोषणा की.
उन्होंने यह घोषणा 84वें शहीद दिवस के अवसर पर पंजाब के फिरोजपुर के निकट हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत की.
नरेंद्र मोदी पिछले 30 सालों में हुसैनीवाला की यात्रा करने वाले पहले प्रधानमन्त्री हैं. हुसैनीवाला वह स्थान है जहाँ  1931 में शहीद-ए-आजम भगत सिंह का अंतिम संस्कार किया गया था इससे पहले हुसैनीवाला का दौरा 1985 में  राजीव गांधी ने किया था. 
हुसैनीवाला पंजाब के फिरोजपुर जिले का एक गाँव है जहाँ 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का अंतिम संस्कार किया गया था. यह गाँव सतलुज नदी के तट पर पाकिस्तान की सीमा पर स्थित है.

0 comments:

Post a Comment