पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी मिसबाह उल हक और शाहिद अफरीदी का एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास-(22-MAR-2015) C.A

| Sunday, March 22, 2015

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिसबाह उल हक और शाहिद अफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट से 20 मार्च 2015 को संन्यास ले लिया. इन दोनों खिलाडियों ने इसकी घोषणा अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2015 के प्रारंभ होने के पूर्व ही कर दी थी.
मिसबाह उल हक और शाहिद अफरीदी का ऑस्ट्रेलिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2015 के क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से पराजय के साथ ही एक दिवसीय क्रिकेट कॅरियर का अंत हुआ.
मिसबाह टेस्ट खेलते रहेंगे, जबकि अफरीदी अब सिर्फ टी20 क्रिकेट खेलेंगे.
मिसबाह उल हक का एक दिवसीय कॅरियर
मिसबाह ने कुल 162 एकदिवसीय मैचों में 43.40 की औसत से 42 अर्धशतक की सहायता से कुल 5122 रन बनाए. इनका सर्वश्रेष्ठ  स्कोर 96 रन है. इन्होंने कुल 66 कैच लिए. उन्होंने वर्ष 2001 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था.
शाहिद अफरीदी का एक दिवसीय कॅरियर
कुल 398 मैच में 23.57 की औसत से 6 शतक और 39 अर्धशतक की सहायता से कुल 8064 रन बनाए. इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन है. इन्होंने कुल 395 विकेट लिए.

0 comments:

Post a Comment