इजरायल सिनेमा की अग्रदूत लिया वैन लीर का 90 वर्ष की आयु में निधन-(17-MAR-2015) C.A

| Tuesday, March 17, 2015

इजरायल सिनेमा की अग्रदूत लिया वैन लीर का इजराइल के यरूशलेम में 13 मार्च 2015 को 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे इजरायल में कला फिल्म प्रोग्रामिंग और फिल्म संग्रह के क्षेत्र से थीं. वे इजरायल फिल्म अभिलेखागार, यरूशलेम सिनेमाथिक, हाइफ़ा सिनेमाथिक और यरूशलेम फिल्म महोत्सव की संस्थापक थीं.
उन्होंने अपने पति के साथ 1950 के दशक में इजरायल के पहले सिनेमा क्लब की स्थापना की और वर्ष 1973 में यरूशलेम सिनेमाथिक बनाया. वर्ष 1983 में उन्होंने यरूशलेम फिल्म समारोह शुरू किया.
लिया वैन लीर को शांति के दूत के रूप में जाना जाता था. उन्होंने ईरानी फिल्म निर्माताओं को यरूशलेम आमंत्रित किया और फिलिस्तीनी सिनेमा का समर्थन किया.
वर्ष 2004 में वैन लीर को सिनेमा और समाज में उनके विशेष योगदान के लिए इसराइल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वर्ष 2014 में (इसराइल का गौरव पदक कहा जाता है) वैन लीर को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया.

0 comments:

Post a Comment