फेसबुक ने शॉपिंग सर्च इंजन 'द फाइंड' का अधिग्रहण किया-(17-MAR-2015) C.A

| Tuesday, March 17, 2015

सोशल नेटवर्किंग क्षेत्र की कंपनी फेसबुक ने 14 मार्च 2015 को शॉपिंग सर्च इंजन 'द फाइंड' का अधिग्रहण किया.
इस अधिग्रहण के साथ फेसबुक ने ई-कॉमर्स क्षेत्र में प्रवेश किया. अधिग्रहण का उद्देश्य फेसबुक के विज्ञापन क्षेत्र में सुधार करना है. 'द फाइंड' प्रौद्योगिकी को विज्ञापनों के अधिक प्रासंगिक और उपभोक्ताओं के लिए बेहतर बनाने हेतु फेसबुक में विलय किया जाएगा.
'द फाइंड' का पूर्ण रुप से फेसबुक में समावेश किया जाएगा. फेसबुक ने जुलाई 2014 में एक शापिंग बटन का परीक्षण किया जो उपयोगकर्ताओं को सीधे सामान खरीदने की सुविधा प्रदान करता हैं. फेसबुक अब 'द फाइंड' के साथ अपनी सेवा के अतिरिक्त खरीदारी उपकरण को जोड़ने के लिए सक्षम हो जाएगा.
'द फाइंड' की स्थापना वर्ष 2006 में कंपनी के मुख्य कार्यकारी शिव कुमार और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी शक्तिकांत खंडेलवाल ने की थी. दोनों भारतीय मूल के हैं.

0 comments:

Post a Comment